Dhanteras 2024 : इस साल धनतेरस 29 अक्तूबर को मनाया जाएगा. परंपरागत रूप से दिवाली से दो दिन पूर्व मनाया जाने वाला पर्व धनतेरस माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर, धन्वंतरि को समर्पित है. इस दिन कुबेर और धन्वंतरि की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती हैं.
इसके साथ ही इस दिन सोना-चांदी , कपड़े, बर्तन, गाड़ी, झाडू आदि को खरीदना बहुत फलदायी माना जाता हैं. ऐसी मान्यता है इस दिन नई चीजें खरीदने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती हैं.
इस धनतेरस को प्रदोष काल में दीपदान करना बहुत लाभकारी माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं प्रदोष काल का शुभ मुहूर्त कितने समय तक है.
प्रदोष काल कब से कब तक 2024 :
प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाले त्योहार धनतेरस की शुरुआत 10 बजकर 31 मिनट से शुरु होकर अगले दिन यानी 30 अक्तूबर को दोपहर 1 बज कर 15 मिनट पर समाप्त होगा. इस दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 38 मिनट से लेकर 8 बजकर 13 मिनट तक है. इस मुहूर्त में आप दीपदान करके धन वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं.
इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 48 मिनट तक, विजया मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 56 मिनट से 2 बजकर 40 मिनट तक, गोधूलि मुहूर्त का समय शाम 5 बजकर 38 मिनट से 6 बजकर 4 मिनट तक है, जबकि निशिता मुहूर्त 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक है.
धनतेरस की शॉपिंग का शुभ मुहूर्त :
पंचांग के अनुसार, इस दिन खरीददारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 10.00 बजे तक रहेगा. वहीं, दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक रहेगा जबकि तीसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से रात 08 बजकर 32 बजे तक होगा.