Dhanteras 2024: सनातन धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को वैभव का प्रतीक माना गया है. दिवाली के महा पर्व में धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय अमृत कलश के साथ मां लक्ष्मी का अवतरण हुआ था.

प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस के रुप में मनाया जाता हैं. ऐसी मान्यता है इस दिन खरीददारी करने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है. इस दिन खरीदी गई वस्तुएं शुभ फल देती हैं इस बार धनतेरस पर जानिए किन चीजों को खरीदने पर सालभर घर में बरकत रहती है.

सोने चांदी का सामान :

धनतेरस पर धातु की वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन आप खासतौर पर चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं. इस दिन आप सोने का सामान भी खरीद सकते हैं. इस दिन खरीदी गई वस्तुओं को दिवाली की पूजा के दौरान साथ में रखना चाहिए.

धनिया के बीज :

धनिए के बीज मां लक्ष्मी के प्रतीक कहे गए हैं. मान्यता है कि धनिए के बीज धन को अपनी ओर खींचते हैं. धनतेरस के दिन धनिए के बीज खरीद कर घर लाने चाहिए. इन बीजों को दिवाली की पूजा के दौरान लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों के पास रखना चाहिए. पूजा के बाद आप धनिए के बीजों को तिजोरी में भी रख सकते हैं.

गणेश लक्ष्मी की मूर्ति :

धनतेरस पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इन मूर्तियों की दिवाली के दिन पूजा करनी चाहिए. आप छोटी बड़ी किसी भी तरह की मूर्तियां ला सकते हैं.

कुबेर यंत्र :

धनतेरस पर कुबेर यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. कुबेर यंत्र खरीदने के बाद घर पर उसकी पूजा करने से परिवार पर धन के देवता कुबेर की कृपा बनी रहती है. वहीं, महालक्ष्मी यंत्र को पूजा के बाद दुकान या घर की तिजोरी में रख देना चाहिए.