Dhanteras: दिवाली आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में सोना-चांदी खरादने वालो के लिए एक राहत भरी खबर आई है. भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं. राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं.

जहां एक तरफ सोना रिकॉर्ड स्तर से करीब 1,450 रुपये सस्ता हो चुका है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी जोरदार गिरावट दर्ज हुई है. जिससे राजधानी दिल्ली में चांदी के दाम 1 लाख रुपये से नीचे आ गए है.

दिल्ली में सोना-चांदी की कीमतें गिरी :

आभूषण विक्रेताओं और रिटेल कारोबारियों की कमजोर मांग की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बरकरार है. शुक्रवार को सोने का दाम 1,150 रुपये गिरकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 350 रुपये घटकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि गुरुवार को इसका भाव 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी घटकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पहले 81,200 रुपये था.

सोने – चांदी की कीमत में गिरावट की वजह ?

त्यौहार के सीजन में अचानक सोने चांदी की गिरावट को लेकर सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि, जौहरियों और खुदरा विक्रेताओं की मांगों में कमी और विदेशी बाजार में कमजोर रूख की वजह से सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.

वही एचडीएफसी सिक्योरिटीज कमोडिटी के वरिष्ट विश्लेषक सौमिक गांधी ने इसको लेकर कहा है कि, ”शुक्रवार को सोने में गिरावट आने का अहम कारण अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ा है. इस आंकड़े से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में तेजी से कटौती संभवत: नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई है. यह श्रम बाजार में मजबूती को बताता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि निजी क्षेत्र में मजबूत का संकेत है. इन सबका सोने की कीमतों पर असर पड़ा.”

राजधानी लखनऊ में जाने सोने चांदी की कीमत ?

वही बात करें राजधानी लखनऊ में सोने चांदी की वर्तमान कीमत की तो, यहां पर आज 22 कैरेट सोने की कीमत 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वही 24 कैरेट सोने की कीमत 79,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

वही चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसके साथ ही एक किलों चांदी की कीमत 97,900 है, वही कल तक यह कीमत 98,000 की गयी थी. यानी चांदी की कीमत में 2000 तक की गिरावट से काफी बदलाव हुआ है, साथ ही आपको बता दें कि, उपरोक्त सोने की दरे सांकेतिक है और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं है.