महाराष्ट्र CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को मिली बंपर जीत के बाद से सीएम पद को लेकर चला आ रहा सस्पेंस आज पूरी तरह से खत्म हो गया. आज भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया गया.

महाराष्ट्र CM पर बना सस्पेंस अब ख़त्म हुआ

इसके बाद से ये तय हो गया कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे. बताया जा रहा है कि फडणवीस आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और कल उनका शपथग्रहण समारोह होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत कर सकते हैं.

आज भाजपा विधायक दल की बैठक में चंद्रकांत पाटिल ने नेता पद के लिए फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा, पंकजा मुंडे ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया और फिर सर्वसम्मित से देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल आज दोपहर 3ः30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

विधायक दल की बैठक में सीएम पद के चेहरे को चुनने के लिए भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था. उनकी ही मौजूदगी में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई.

शिवसेना प्रवक्ता किरण पावसकर ने कहा कि आज महायुति के तीनों दलों के नेता बहुमत का आंकड़ा लेकर राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि महायुति एकजुट है और हम किसी भी मंत्रालय को लेकर कोई दावा नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घाषित हुए थे, उसके बाद से लेकर अब तक सीएम पद को लेकर खींचातानी चल रही थी. पहले शिंदे खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने इस पद दावा छोड़कर कई अहम मंत्रालयों की मांग रख दी.

उधर एनसीपी नेता अजित पवार गुट भी शिवसेना के बराबर हिस्सेदारी की बात कर रहा था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि किस गुट को कौन से मंत्रालय दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल, यहां पर बेइज्जत होने के पैसे देते हैं लोग