दिल्ली

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल जहां नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं सीएम आतिशी एक बार फिर से कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है. ये लोग वर्तमान में भी इन्हीं सीटों से विधायक हैं.

Delhi Election 2025

आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है. रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुमलता ने आज ही बीजेपी को छोड़कर आप का दामन थामा था.

बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय और तिलक नगर से जनरैल सिंह चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, ओखला से अमानतुल्ला खान, मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से, सोमदत्त सदर बाजार से, इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे.

Delhi Election

आम आदमी पार्टी की ओर से बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, त्रिनगर से प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लालिंग हैं और ना ही दिल्ली के पास कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और…..

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही ये बातः

ये भी पढ़ें: Kanpur to Mumbai: 96 गांवों के लोगों की तकदीर बदलने जा रहा ये हाईवे, कानपुर से मुंबई पहुंचना होगा आसान