December Holidays List: दिसंबर का महीना शुरु होने वाला हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर महीने पड़ने वाली छुट्टीयों की लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने कई खास दिन पड़ने वाले हैं. इस दौरान बैंक सहित स्कूल और कालेज बंद रहने वाले हैं.
आपको बता दें की हर राज्य में वहां के त्योहार और पर्व के हिसाब से बैंकों में अवग-अलग छुट्टीयां होती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक, देश के सभी राज्यों में स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छुट्टीयां तय करता हैं.
रिजर्व बैंक के अलावा कोई भी बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकता हैं. बैंकों की छुट्टी तय करने का अधिकार सिर्फ रिजर्व बैंक के पास ही होता हैं.
December कब-कब बंद रहेंगे स्कूल :
दिसंबर महीने में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टीयां भी शामिल हैं.
December में कब-कब छुट्टियां :
1 दिसंबर 2024- रविवार
3 दिसंबर 2024- सेंट फ्रांसिस जेवियर (गोवा में बैंक बंद)
8 दिसंबर 2024 – रविवार
10 दिसंबर 2024 – मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024 -यूनिसेफ जन्मदिन
14 दिसंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024- रविवार
18 दिसंबर 2024- गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में बंद रहेंगे बैंक)
19 दिसंबर 2024- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में बंद रहेंगे बैंक)
22 दिसंबर 2024- रविवार
24 दिसंबर 2024- शहीदी दिवस/क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ में रहेगी छुट्टी)
25 दिसंबर 2024- क्रिसमस (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
26 दिसंबर 2024- बॉक्सिंग डे और क्वंजा (बंद रहेंगे सभी बैंक)
28 दिसंबर 2024- चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024- रविवार
30 दिसंबर 2024- सोमवार, तमु लोसर (सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक)
31 दिसंबर 2024-नववर्ष की पूर्वसंध्या (मिजोरम में बैंकों की छुट्टी)