स्मार्टफोन के इस दौर में रूपयों के लेनदेन का तरीका भी काफी स्मार्ट हो गया है. आजकल लोग नकद की जगह UPI के जरिए लेनदेन को काफी सुरक्षित और आसान समझ रहे हैं इसकी पॉपुलरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि ठेले खोमचे वाले से लेकर मॉल तक में UPI लेनदेन चल रहा है.

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको नकद रूपये लेकर नहीं चलने पड़ते और फुटकर की समस्या भी नहीं आती है. जहां जितना भुगतान करना हो बस आसान से स्टेप में हो जाता है. कुछ बैंक और एप्स इसके जरिए लेनदेन पर कैशबैक भी देते हैं. ऐसा ही एक बैंक है जो आपको UPI लेनदेन पर सालाना 7500 तक का कैशबैक दे रहा है.

इस बैंक का नाम है DCB बैंक. अगर आप इस बैंक में हैप्पी सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको इसका लाभ मिल सकता है. बैंक के मुताबिक हैप्पी सेविंग अकाउंट से यूपीआई के जरिए डेबिट ट्रांजेक्शन करने पर एक वित्तीय वर्ष में 7500 तक का कैशबैक मिलेगा.

इसके लिए आपको कम से कम 500 का ट्रांजेक्शन करना होगा. ये कैशबैक तिमाही में किए गए लेनदेन के आधार पर दिया जाएगा और तिमाही खत्म होने के बाद आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.

इन खाताधारकों को एक महीने में अधिकतम 625 और साल में अधिकतम 7500 तक का कैशबैक मिलेगा. डीसीबी हैप्पी सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज तिमाही बैलेंस 10 हजार रूपये और अकाउंट में कम से कम 25 हजार का बैलेंस मेंटेन करना होगा.

इस अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.