अगर किसी व्यक्ति से पूछा जाए की दुनिया में सबसे ज्यादा पवित्र रिश्ते कौन से है तो वह मां-बेटे, पिता-पुत्री और भाई-बहन की ही रिश्ता बताएगा. लेकिन इन्ही रिश्तों से संबधिक कुछ शर्मनाक बातें सुनने को मिलती रहती है. जिसे सुनने के बाद काफी गुस्सा आता है. इसमें कभी कोई लड़का अपनी ही बहन का आबरू लूट लेता है, तो कभी कोई चाचा अपनी ही भतीजी के साथ जबरदस्ती करता है. ऐसी ही खबरे आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं.
बेटी ने पिता से की शादी
लेकिन रजामंदी से शादी करने वाली खबरे बहुत कम सुनने को मिलती है. लेकिन आज की इस खबर में हम एक ऐसा वीडियों दिखाने जा रहे है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान होने वाले है. इस वीडियो में लड़की लोगों के सवालों को जवाब इतनी बेशर्मी से दे रही जिसे सुनकर आपका भी खून खौल उठेगा. बता दें कि इस वीडियों में दिख रही लड़की इस बात का दवा कर रही है कि उसने अपने ही पिता से शादी कर ली है इस वीडियों में लड़की के साथ उसके पिता भी बगल में खड़े नजर आ रहे है.
इस वायरल वीडियों में लड़की से सवाल पूछा गया कि आप दोनों है कौन? जिस पर लड़की तुरंत बोलती है कि ये मेरे पापा है. और हमने दुनिया को यह दिखा दिया कि हम शादी करके बहुत खुश है. इसी के साथ ही लड़की ने कहा कि- कोई भी हमारे रिश्ते के सपोर्ट में नहीं था. लेकिन फिर भी हमने शादी कर ली. अब कोई मेरा सपोर्ट करे या ना करे मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. इसी के साथ ही जब बेटी के पिता से सवाल किया गया कि क्या यह आपकी बेटी है तो दोनो बार और बेटी एक साथ बोलो कि हां, तो इसमें तुमकों क्या समस्या हैं.
एक बेटी ने अपने बाप से शादी कर ली और बाप ने अपनी बेटी से शादी कर ली।
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सादी मंदिर में संपन्न हुई उसके बाद मीडिया से बात की किसी को अब दिक्कत नहीं होनी चाहिए दोनों सहमत हैं दोनों राजी हैं। pic.twitter.com/cSY6Yytcv5
— Jaysingh Yadav SP (@JaysinghYadavSP) November 27, 2024
वहीं खड़ी एक और लड़की जब दोनों से पूछती है कि क्या आपको अपने ही पिता से शादी करने में शर्म नहीं आयी तब भी दोनों को किसी भी फर्क नहीं पड़ा. उलटा लकड़ी का पिता कहने लगा कि आरे यार तुम लोग किस जमाने में जी रहे हो. शर्म किस बात की. इस वीडियों में लड़की अपनी उम्र 24 और पिता अपनी उम्र 50 साल बता रहा है. दोनों का वीडियों बनाने की वजह पूछने पर लड़की ने बोला कि हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं.
इस वीडियों में लड़की ने बताया कि लोग हमारी पीठ के पीछे हमारे रिश्ते को लेकर बातें करते है. ऐसे में हन वीडियों बना कर लोगों को दिखाना चाहते है. इसी के साथ ही लड़की ने कहा की हमारी यह शादी सभी के लिए एक जवाब है. जो हमारे बारें पीठ पीछे उल्टा-सीधा बोलते थे. इसके अलावा लड़के ने सवाल किया की क्या आप दोनों पति-पत्नी की रहेगें तो लड़की बोली कि साड़ी से लेकर सिंदूर तक लगाया है तब भी तुमको समझ नहीं आ रहा है क्या. इसी के साथ ही लड़की ने कहा कि- बेकार के सवाल क्यों कर रहे हो.
बता दें कि यह लड़की कौन है, इसका पिता कौन है, कहा कि रहने वाली है इन सभी सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले है. यह वीडियों हाल ही में X पर जयसिंह यादव ने पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. यह क्लिप टिकटॉक का है. जिससे यह कहना है कि यह मामला लगभग 2020 से पहले का है. वीडियों को देखकर ऐसा भी लगता है कि यह वीडियों एक मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है. अखबार टाइम्स इस वीडियों के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस तरह पिता और बेटी के रिश्ते को बदनाम करना बिल्कुल भी सही नहीं हैं.
लेकिन अगर यह वीडियो पूरी तरह से सही है तो ऐसे लोगों को एक मानसिक इलाज की काफी ज्यादा जरुरत है. और ऐसा इस लिए क्योंकि कोई भी पिता अपनी ही बेटी से शादी करने के लिए नहीं तैयार होगा. वही लड़की भी वीडियों में अपने आपको एक पिता की बीवी बता रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों को ज्यादा तर लोग फर्जी बता रहे है.
ये भी देखें: December Bank Holiday List : दिसंबर में कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट