साइक्लोन दाना ने ओडिशा की आम जनता पर अपना असर डालना शुरु कर दिया हैं. चक्रवात के इस खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार ने राज्य के लगभग 8 जिलों में 23 से 26 अक्तूबर तक सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला सुना दिया हैं. इसी के साथ ही सरकार ने तटीय क्षेत्रो में नुकसान को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया हैं.
इसके अलावा सरकार ने रेलवे की तरफ से भी काफी बड़े कदम उठाए हैं. बता दें की इस खतरे को देखते हुए रेलवे ने अभी तक 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं. तो आइए आपको भी बताते है कि कौन कौन सी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया हैं.
24 अक्टूबर को रात 8 बजे के बाद नहीं चलेगीं कोई भी ट्रेन:
रेलवे ने चक्रवात दाना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि 24 अक्टूबर को रात 8 बजे के बाद कोई भी लोकल ट्रेन सियालदय के स्टेशन से नहीं चलेगी. इसी के साथ ही हरनाबाद या नामाखाना शाखा लाइन से सोनारपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें सियालदाह नहीं आएंगी.
#ser #IndianRailways pic.twitter.com/OyNf2WRH7a
— South Eastern Railway (@serailwaykol) October 22, 2024
यह बताया जा रहा हैं कि जब हम दाना के भूस्खलन की उम्मीद करते है तो चक्रवात आ जाएगा. जिसके कारण पटरियों पर कोई भी ट्रेन नहीं चलेगाी. सरकार ने यह भी कहा की यह सारी रोकथाम लोगो के सुरक्षा के लिए ही जा रही हैं. रात 8 बजे के बाद कोई भी लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से रवाना नहीं कि जाएगीं.
Cyclone “Dana” – ECoR cancelled following trains for Safety and Security of Passengers and Trains.@RailMinIndia pic.twitter.com/UYEgGuEQlu
— East Coast Railway (@EastCoastRail) October 22, 2024
जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 बजे तक सभी गंतव्य स्टेशन पर पहुँच जाएगी. लेकिन अगर सभी ट्रेनें शाम को सात बजे के बाद हसनाबाद के लिए निकलती हैं. तो उन्हे रात के 10 बजे से पहले सियालदह पहुंच जाना चाहिए. जिसके चलते ही यह फैसला लिया गया है कि 24 तारीख को रात 8 बजे के बाद अगले दिन यानी 25 तारीख की सुबह दस बजे कर कोई भी लोकल ट्रेन को सियालदह स्टेशन से रवाना नहीं किया जाएगा.
आज ECO railways एवं SE railways के #DanaCyclone की तैयारी का review किया। Minimum disruption के साथ-साथ maximum preparedness हमारा aim है। pic.twitter.com/AdYtUGiSAX
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 23, 2024