cricket stadium: क्रिकेट जगत में 200 से भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड है जिसमें से कुछ ऐसे भी है. जिसमें ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टेडियम भी हैं जहां पर हुए अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन की एक लंबी फेहरिस्त है. अगर बात करें सबसे ज्यादा क्रिकेट ग्राउंड की तो ये भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन के मामले में संयुक्त अरब अमीरात में स्थित शारजाह क्रिकेट ग्राउंड ने इतिहास रच दिया है. शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मुकाबला खेला गया और इसके साथ ही इस मैदान ने इंटरनेशनल मैचों का तिहरा शतक पूरा कर डाला.

तो चलिए आपको भी बताते है विश्व के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों का आयोजन करने वाले 3 क्रिकेट ग्राउंड को बारे में .

1.शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (यूएई)- 300 मैच

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने इतिहास रच दिया है. यूएई में स्थित इस क्रिकेट ग्राउंड ने अपने अंतर राष्ट्रीय मैचों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर ली हैं. इसी के साथ 300 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने वाला इकलौता ग्राउंड बन गया हैं.

शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में 1984 में पहला मुकाबला खेला गया था. इसके बाद इस मैदान ने सिर्फ 40 वर्ष के इतिहास में ही 300 मैच पूरे कर लिए है. इस क्रिकेट ग्राउंड पर 9 टेस्ट,253 वनडे और 38 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं.

2.सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया)- 291

ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड किसी भी क्रिकेट प्रेमी से अनजान नहीं है. ये वो क्रिकेट ग्राउंड है जिसका गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे और खूबसूरत स्टेडियम में होती हैं. इस क्रिकेट मैदान पर पहला अंतर राष्ट्रीय मुकाबला 1882 में हुआ था.

जिसके बाद अब तक इस मैदान में कुल 291 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुकें. सिडनी में अब तक 112 टेस्ट, 161 वनडे और 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच कराने के मामले में सिडनी दूसरे नंबर पर आता है.

3.मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया)- 287

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का अपना ही जलवा है. इस मैदान में 1877 में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबला खेला गया था इसके बाद से यहां पर क्रिकेट मैचों का सिलसिला जारी है. अब तक इस क्रिकेट मैदान पर टेस्ट,वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्में के मैच मिलाकर कुल 287 मैचों का आयोजन हो चुका है.