दीपावली : धनिया ना सिर्फ आपको खाने का स्वाद बढ़ाता हैं. बल्कि आपके भाग्य को भी चमका सकता हैं. साबुत धनिया का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता हैं. हालांकि टोटकों में इसका प्रयोग सिद्ध होता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके सुख-शांति आती है. वहीं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता हैं.

धनिया से दीवाली पर करें ये उपाय :

दिवाली के दिन मिट्टी के बर्तन में थोड़ा सूखा धनिया, 21 रुपए और थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्स कर दें. इसके बाद उस मिट्टी के बर्तन को उत्तर दिशा की तरफ रख दें, उत्तर दिशा माता लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है.

इसके बाद भाई दूज तक हर रोज उसकी पूजा करें. फिर धनिया जब निकल जाए तो उसमें से एक सिक्का लेकर उसको धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन धान्य की कमी नहीं होगी और परिवार के सदस्यों की अच्छी उन्नति होगी.

इस उपाय से माता लक्ष्मी की रहेगी कृपा :

माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के सामने एक लाल कपड़े में धनिया और चांदी का सिक्का रख दें. फिर माता लक्ष्मी के साथ सूखे धनिया की भी पूजा अर्चना करें.

लक्ष्मी पूजन के बाद सभी चीजों को लाल कपड़े में बांध लें और उस पोटली घर की अलमारी में रख दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक उन्नति के शुभ योग भी बनते हैं.

इस उपाय से माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद :

दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के समय माता लक्ष्मी को सूखा धनिया अर्पित करें और पूजन के बाद उसको किसी साफ जमीन के नीचे बो दें. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और जैसे जैसे धनिया उगता जाएगा, वैसे वैसे आपकी आर्थिक उन्नति होती जाएगी.