Google Map में एक फिचर का इंतजार लोगों को काफी समय से था. दरअसल कई बार Google Maps की वजह से लोग गलत फ्लाइओवर ले लेते हैं. जिसकी वजह से काफी समय और ईंधन की खपत होती हैं. Google Maps की वजह से कई बार बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है.

हमें जाना किसी दूसरी जगह होता है, लेकिन कन्फ्यूजन के चक्कर में भटक कहीं और रहे होते हैं. खासकर जिस रास्ते में फ्लाईओवर पड़ते हों तो परेशानी और भी बड़ी हो जाती है. ऐसे में गूगल का एक कमाल का फीचर है, जो इस दिक्कत को दूर कर सकता है.

मिलेगा Flyover alerts :

भारत में कार चालते समय जब Google Maps का यूज करते, तो फ्लाइओवर के दौरान एक समस्या का सामना करना पड़ता है. जब अनजान रास्तों पर होते हैं, तो फ्लाइओवर पर चड़ने या उतरने की जानकारी नहीं मिलती है. ऐसे में वह मिस हो जाता है. ऐसे में गूगल मैप्स का यह Flyover Alerts काफी काम आ सकता है.

Google Maps के नए फीचर्स :

इसके अलावा गूगल ने मैप को अपडेट करते हुए कई नए फीचर एड किए हैं, जिससे ड्राइविंग के दौरान यूजर्स को काफी मदद मिलेगी. कंपनी ने नेविगेशन फीचर को इन्हेंस करते हुए आने वाले मोड़ों पर सही लेन की जानकारी देने के लिए विजुअल इंडिकेटर ऑफर किया है.

अपडेट के साथ यूजर्स को ट्रैफिक साइन, क्रॉसवॉक और लेन रेस्ट्रिक्शन जैसी जानकारी भी मिलेंगी. ये फीचर अमेरिका के साथ ही भारत में भी कई बड़े शहरों में मिल रहे हैं.

इसके साथ ही मैप पर पार्किंग लोकेशन, बिल्डिंग के एंट्रेस जैसी जानकारी भी मिलेगी. गूगल मैप पर मौसम की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। सड़क पर मुश्किल हालात की जानकारी जैसे – कम विजिबिलिटी, फॉग, स्नो, खराब सड़क और बाढ़ जैसी जानकारी भी मिलेगी.