ठंड का तांडवः साल 2024 का दिसंबर महीना समाप्ति की ओर है, वहीं देशभर के अलग-अलग राज्यों में सर्दी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. वहीं देशभर के अलग-अलग राज्यों में सर्दी अपना विकराल रुप दिखा रही है. इसी बीच मंगलवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग( IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोल्ड वेव और घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
वहीं विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निन्न दबाव क्षेत्र की वजह से दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी हुई है जिससे मौसम और ठंड हो गया है.
शीतलहर की चपेट में ये प्रदेशः
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में गंभीर कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है, जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कोल्ड वेव का प्रभाव देखा जा सकता है.
घने कोहरे का अलर्ट जारी कियाः
मंगलवार को उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फभारी और तापमान में तीव्र गिरावट के कारण ग्राउंट फ्रॉस्ट की स्थिति बनने की संभावना है. ये स्थिति पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में भी देखी जा सकती है.
इन राज्यों में होगी बारिशः
तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी और रायलसीमा में मंगलवार को हल्की सी माध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने की संभावना है. इन इलाकों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा तटीय ओडिशा में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है. यहां कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, लेकिन गरज-चमक की स्थिति नहीं रहेगी. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ जगहों पर हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.