उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी के अवसर पर शुक्रवार 11 अक्टूबर को प्रदेश में सार्वजनकि अवकाश का एलान कर दिया है. सीएम योगी के इस एलान के बाद अब प्रदेश के सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी रहेगी क्योंकि शनिवार को दशहरा और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

त्यौहारी सीजन में लगातार तीन दिनों की छुट्टी पाकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई. सीएम योगी की घोषणा के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी तमाम सरकारी कार्यालय शुक्रवार को महानवमी के अवसर पर बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार के साथ शुक्रवार को हुई छुट्टी से सरकार कर्मचारी लॉन्ग फेस्टिवल वीकेंड का मजा उठा सकेंगे.

इसमें सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा जो दूर दराज रहकर नौकरी कर रहे हैं और घर जाने के लिए उन्हें लंबी छुट्टी की जरूरत पड़ती है. अब वो बेफिक्र होकर अपने परिवार के लोगों के साथ नवरात्रि और दशहरा मना सकेंगे.

प्रदेश के विभिन्न संगठन काफी लंबे समय से महानवमी की छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे थे जिसे सीएम योगी ने मान लिया और शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का एलान कर दिया. इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.

कर्मचारी संगठनों ने सीएम योगी के इस फैसले की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि अब वो आराम से अपने परिवार के साथ त्यौहार मना सकेंगे. सरकारके आदेश के बाद प्रदेश के स्कूलों में भी शुक्रवार को छुट्टी का एलान कर दिया गया.

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही छुट्टी की घोषणा की जा चुकी थी. बता दें कि शुक्रवार को महानवमी और शनिवार को दशहरा पड़ रहा है. सनातन धर्म में दोनों ही दिनों का बहुत खास महत्व है. नवमी को विशेष पूजा और कन्यापूजन तथा दशमी को रावण का पुतला दहन किया जाता है.