Cheapest Gold In World: दुनिया भर में Gold को सबसे सुरक्षित निवेश और कीमती मेटल माना जाता हैं. यही कारण है कि Gold की कीमत दुनिया भर में चर्चा का विषय रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे सस्ता कहां मिलता है?
Cheapest Gold In World
हालांकि पर जब सस्ते Gold की बात आती है, तो अधिकतर लोग दुबई का नाम लेते हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में भारत का एक पड़ोसी देश भी शामिल है. आइए जानते हैं कहां मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता Gold(Cheapest Gold In World) .
अकसर पर जब सस्ते Gold की बात आती है, तो लोग अक्सर दुबई का नाम लेते हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में भारत का एक पड़ोसी देश भी शामिल है, जो भूटान है. यह छोटा-सा एशियाई देश, जो अपनी शांति, प्राकृतिक सुंदरता और खुशहाल जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध है, सस्ते Gold के लिए भी जाना जाता है.
भूटान में Gold की कम कीमत के पीछे कई दिलचस्प कारण छिपे हैं, जो इसे खास बनाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर भूटान में Gold इतना सस्ता क्यों है और इसे खरीदने के लिए कौन से रूल्स फॉलो करना पड़ता है.
भूटान में Goldकी कम कीमत के पीछे कई दिलचस्प कारण छिपे हैं, जो इसे खास बनाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर भूटान में Gold इतना सस्ता क्यों है और इसे खरीदने के लिए कौन से रूल्स फॉलो करना पड़ता है.
यकीनन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे सस्ता Gold भूटान(Cheapest Gold In World) में मिलता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि यह हिमालयी देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ टैक्स-फ्री Gold के लिए भी मशहूर है.
जानकारी के मुताबिक भूटान में Gold सस्ता मिलने की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां Gold पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता. इसके अलावा आयात शुल्क (Import Duty) भी बेहद कम है. भारत और भूटान की करेंसी की वैल्यू समान होने के कारण इंडियन टूरिस्ट के लिए यह और फायदेमंद हो जाता है.
ये भी पढ़ें: VIP Number के लिए शख्स ने चुकाए 76 करोड़ रुपये…