अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आने वाला है. डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी का IPO 22 नवंबर को ओपन हो रहा है. निवेशक इसमें 26 नवंबर तक दांव लगा सकेंगे.
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस सिस्टम्स कंपनी के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 214 से 226 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है. ये 99 करोड़ रूपये का बुक बिल्ट आईपीओ है.
इसमें कंपनी द्वारा केवल 43.83 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. कंपनी के नेट इश्यू साइज का 50 प्रतिशत हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी बचा 15 प्रतिशत हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
ग्रे मार्केट की बात करें तो कंपनी के शेयर लगभग 100 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस हिसाब से 225 रूपये के लाभ के साथ ये दोगुने भाव यानि की लगभग 450 रूपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है निवेशकों के पैसे लिस्टिंग के दिन ही डबल हो जाएंगे.
याद रहे कि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है जहां पर शेयरों का भाव लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करता रहता है. इस मार्केट में भाव लगातार बदलता भी रहता है. इसकी एक लाट लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 01 लाखस 35 हजार 600 रूपये इनवेस्ट करने होंगे. 22 नवंबर से खुलने वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर को हो सकती है.
बता दें कि सी2सी एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड वो कंपनी है जिसे पहले सी2सी डीबी सिस्टम्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. भारत में ये स्वदेशी रूप से विकसित डिफेंस प्रोडक्ट इंडस्ट्री को सेवा प्रदान करने वाला एक वर्टिकल इंटीग्रेटेड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
कंपनी की उत्पाद सूची में कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, सी4आई सिस्टम, एंटी ड्रोन कमांड और कंट्रोल सिस्टम, एयर डिफेंस सब सिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड वेसल मैनेजमेंट सिस्टम आदि शामिल है.
सी2सी एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, राडार, माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित स्ट्रेटेजिक डिफेंस साल्यूशन के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रोवाइड करवाती है.
इसका मुकाबला शेयर बाजार में लिस्टेंड कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ है. यही वजह है कि इस कंपनी के आईपीओ की इतनी ज्यादा डिमांड है.
कंपनी की वित्तीय स्थिती की बात करें तो सामप्त हुए वित्त वर्ष में इसका मुनाफा बढ़कर 12.3 करोड़ रूपये हो गया था जोकि पिछले साल के 2.9 करोड़ रूपये के मुकाबले कई गुना अधिक है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)