KDA

ऑनलाइन शॉपिंग साइट से आपने अपनी जरूरत का सामाना जरूर खरीदा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि अब ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन बने बनाए घर भी बेच रही है. दो कमरों वाले इस पोर्टेबल घर में बेडरूम, बाथरूम और किचन सब मौजूद है.

ये इतना आसान है कि बस आप ऑर्डर करें और तुरंत रहना शुरू कर दें. इसे इंस्टॉल करना भी काफी आसान है मगर हां इसमें इलेक्ट्रिक वायरिंग और वाटर सप्लाई की व्यवस्था आपको खुद ही करवानी होगी.

अमेजन ये प्रोर्टेबल घर 10766 डॉलर यानि की 9 लाख रूपये में उपलब्ध करवा रहा है. ऐसा ही एक घर एक यूट्यूबर ने खरीदा और इसे दिखाया. हालांकि उसके मकान की कीमत 38999 डॉलर यानि कि 32 लाख रूपये थी.

26 वर्षीय यूट्यूबर नाथन ग्राहम ने इस घर को खरीदने के बाद अपने चैनल अनस्पीकेबल पर इसका पूरा वीडियो शेयर किया. इसमें इसे कॉर्टन से निकालने से लेकर फिट करने तक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है.

नाथन ग्राहम ने बताया कि मैं ये देखना चाहता था कि क्या ऑनलाइन रिटेलर घर और घर के साथ आने वाले सभी सामान की आपूर्ति कर सकता है या नहीं. उन्होंने बताया कि जब ये घर डिलीवर हुआ तो ये अमेजन के बॉक्स में बंद था. फिर इसे खोलना पड़ा.

उन्होंने देखा कि उस घर के साथ जो निर्देश दिए गए थे उसके मुताबिक घर में वायरिंग और पानी की सप्लाई का काम स्वयं करवाना होगा. अमेजन की साइट पर इस उत्पाद के साथ साफ लिखा हुआ है कि ये फोल्डेबल बॉक्स प्रकार का घर है और इसकी असेंबलिंग बेहद आसान है.

एक पेशेवर टीम आपको इंस्टालेशन में मार्गदर्शन करेगी. आप इसके अंदर तुरंत ही रहना शुरू कर सकते हैं. इस घर में दो बेडरूम के साथ किचन और बाथरूम की भी सुविधा मिल रही है. इसकी ठोस संरचना आपकी सुरक्षा की गारंटी देती है.