प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स JIO, AIRTEL,VI द्वारा हाल ही में मोबाइल टैरिफ में बदलाव के बाद BSNL एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. प्राइवेट कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 15 फीसदी तक कीमतों को बढ़ा दिया था.जिसके बाद बहुत से लोग BSNL की ओर स्विच कर गए.

एकाएक BSNL में लोगों की बढ़त देखने को मिलने लगी. अब इस कंपनी की ओर से मुफ्त में अतिरिक्त डाटा ऑफर करके इस डील को और भी बेहतर बना दिया है. नए प्लान्स के तहत BSNL यूजर्स को 24 GB डेटा फ्री में दिया जाएगा.

BSNL इस महीने अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस कंपनी ने अपनी सेवा के 24 साल पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही कंपनी 25 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है. इस विशेष अवसर पर कंपनी अपने ग्राहकों को 24 GB 4G डाटा फ्री में दे रही है.

कौन-कौन उठा सकता है ये फायदाः

जो भी ग्राहक इस एक्स्ट्रा डाटा का फायदा उठाना चाह रहा है उन्हें 500 रुपये से ऊपर के वाउचर्स के साथ रिचार्च कराना होगा. रिचार्ज 1 अक्तूबर से 24 अक्तूबर के बीच होना चाहिए.

BSNL ने अपने X पोस्ट में लिखा, विश्वास, सेवा और नवाचार के 24 साल! BSNL 24 सालों से भारत को जोड़ रहा है, और हम आपके बिना ये नहीं कर पाते. हमारे साथ इस मील के पत्थर का जश्न मनाएं. और 500 रुपये से ऊपर के रिचार्ज वाउचर्स पर 24 GB एक्सट्रा डेटा का आनंद उठाएं.

इस समय हुई थी स्थापनाः

भारत संचार निगम लिमिटेड की स्थापना 15 सितंबर, 2000 को पिछले टेलीकॉम सेवा विभाग के निगमीकरण के माध्यम से की गई थी. 1 अक्तूबर, 2000 से बीएसएनएल ने दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश भर में टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करने के लिए टेलीकॉम विभाग की पिछली जिम्मेदारियां संभाल ली थी.