BSNL की तरफ से नई सर्विस की शुरुआत कर दी गई है. हाल ही में कंपनी ने लोगो में बदलाव कर दिया है इसके साथ ही कंपनी की ओर से 7 नई सर्विस की शुरुआत कर दी है. IMC के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि कंपनी की तरफ से कई बदलाव किए जा सकते हैं. इसी के साथ ही 4G नेटवर्क में भी सुधार किया जा सकता है.

सरकार की ओर से किए गए नए एलानः

इसके साथ ही सिंधिया ने बताया था कि 5G नेटवर्क की शुरुआत भी अगले साल की जा सकती है. BSNL की तरफ के साथ ही 4G कामर्शियल सर्विस की शुरुआत की गई है. स्पैम को रोकने के लिए भी BSNL की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है. इसी कारण स्पैम फ्री नेटवर्क की शुरुआत की गई है. यानी इसमें मैलेशियल SMS और फिशिंग अटेंप्ट करने वाले कॉल्स नहीं आएंगे. इसके साथ ही BSNL की तरफ से WIFI रोमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी गई है.

ये FTTH कस्टमर्स के लिए किया गया है. BSNL HOTSOPT पर यूजर्स को बिना एक्सट्रा भुगतान किए HOTSPOT की सुविधा भी दी जाएगी. ऐसे में यूजर्स को डेटा खर्च बचाने में भी मदद मिलेगी. BSNL की तरफ से फाइबर बेस्ट इंटरनेट टीवी सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव चैनल, और पे टीवी ऑप्शन मिलेंगे. ये सभी फाइबर-टू-होम यूजर्स को मिलने वाला है. ऐसे में कहा जा सकता है कि य़े यूजर्स के लिए काफी पॉजिटिव ऑप्शन साबित होने वाला है.

कंपनी की तरफ से ऑटोमेटड SIM KIOSKS सर्विस भी शुरु की गई है. C-DAV के साथ मिलकर BSNL ने MADE IN INDIA नेटवर्क की शुरुआत की है. ये नेटवर्क हर लिहाज से अच्छा साबित होता है. इसकी मदद से यूजर्स को एडवांस AI और LOT एप्लीकेशन का ऑप्शन दिया जाता है. इसके साथ ही हाई-स्पीड नेटवर्क भी मिलेगा. खास बात ये है कि हर लिहाज से पॉजिटिव साउंड करता है.