जब से प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए है तब से BSNL लगातार हर महीने लाखों यूजर्स को अपने साथ जोड़ रहा हैं. क्योंकि BSNL ने साफ कहा है कि वह अभी अपने रिचार्ज प्लान महंगे नहीं करेगा. इस बीच कंपनी ने अपने यूजर्स को दिवाली के मौके पर दोहरी खुशी दी है.
कंपनी ने अभी जल्द ही अपना लोगो और स्लोगन वदला हैं. साथ ही कंपनी ने 7 नई सर्विस पेश की है. जिसका फायदा कंपनी के लाखों यूजर्स को मिलेगा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी देने के लिए पूरे देश में 41,000 नए 4G मोबाइल टावर लगा दिए है. वही कंपनी का अगले लास जून तक 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का हैं.
41000 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा :
कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी साझा की हैं. कंपनी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एक और माइलस्टोन पूरा हो गया हैं. 41,000 4G साइट्स ऑन एयर हो गया है.
कंपनी पूरे देश में 4G कवरेज बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है ताकि यूजर्स को कम खर्च में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके. BSNL के 4G मोबाइल टावर की खास बात यह है कि इसमें लगने वाले सभी इक्विपमेंट्स और डिवाइस स्वदेशी तकनीक से बने हैं और भारत में ही बनाए गए हैं.
Another milestone achieved with 41,000 4G sites on air!
The journey to bridge the digital divide reaches new heights as #BSNL expands 4G coverage across India, offering secure, reliable, and affordable connectivity.#ConnectingBharat #BSNL4G #SwadeshiNetwork #BharatKaApna4G pic.twitter.com/fQsTAqKVhX— BSNL India (@BSNLCorporate) October 29, 2024
दिवाली पर दोहरी खुशी :
जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vi (Vodafone-Idea) के मोबाइल प्लान महंगे होने के बाद से लाखों यूजर्स ने BSNL की तरफ रूख किया है. कंपनी ने जुलाई और अगस्त के महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं. वहीं, निजी कंपनियों के यूजर्स कम हुए हैं.
BSNL ने पिछले दिनों यूजर्स को दोहरी खुशी देते हुए कहा है कि कंपनी निकट भविष्य में रिचार्ज प्लान महंगा नहीं करेगी. कंपनी का मुख्य फोकस नेटवर्क एक्सपेंशन और ज्यादा यूजर्स जोड़ने पर रहेगा.