BSNL अब बदला बदला नजर आ रहा है। नए लोगो के साथ बीएसएनएल अब अपनी क़िस्मत को भी बदल रहा है। टेलीकॉम सेक्टर में कंपनी अपनी धाक जमाने के लिए अब नए रंग में नजर आने वाला है। जब से जियो और एयरटेल ने अपने टैरिफ़ प्लान की क़ीमतों में बढ़ोतरी की है तब से ही बीएसएनएल की क़िस्मत बदलनी शुरू हो गई। दरअसल, बढ़ते टैरिफ़ प्लान की क़ीमतों के चलते बड़ी संख्या में लोग बीएसएनएल की ओर शिफ्ट हो गए हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही पूरे देश में 4G सर्विस लागू करने वाली है। यही नहीं साथ ही 5G सर्विस पर भी तेज़ी से काम हो रहा है। दिल्ली में हुए एक इवेंट में बीएसएनएल ने। अपना नया लोगो और स्लोगन लांच किया। साथ ही 7 नई सर्विस भी लांच की। स्लोगन कनेक्टिंग इंडिया की जगह कनेक्टिंग भारत कर दिया गया है।
1. स्पैम फ्री नेटवर्क
बीएसएनएल ने स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने का रास्ता निकाल लिया है. जिसें AI के ज़रिए फ्रॉड कॉल और मैसेज को नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।
2. नेशनल Wi-Fi रोमिंग
बीएसएनएल ने पहली FTTH बेस्ड Wi-Fi रोमिंग सर्विस की शुरुआत की है। जिसके ज़रिए यूजर बिना किसी चार्ज के हॉट-स्पॉट पर हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे।
3. BSNL IFTV
बीएसएनएल ने पहली बार फ़ाइबर आधारित इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस शुरू की। यूजर अब 500 से ज़्यादा लाइव चैनल को। पे टीवी पर देख सकते हैं।
4. ATS kiosk
ग्राहक अब 24/7 सिम ख़रीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं.
5. D2D सर्विस
बीएसएनएल ने डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस लॉंच की है। इसके माध्यम से सैटेलाइट से मोबाइल नेटवर्क को इंटिग्रेट करके बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
6. डिज़ातर रिस्पांस सर्विस
आपदा की स्थिति में कनेक्टिविटी के लिए इमरजेंसी एंक्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिजास्टर रिस्पांस कम्युनिकेशन सर्विस लॉंच की है। प्रभावित क्षेत्रों में यह बेहद कारगर साबित होगी।
7. प्राइवेट 5G नेटवर्क
BSNL ने C-DAC के साथ मिलकर खदानों में कनेक्टिविटी देने के लिए 5G सर्विस शुरू की है.