अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब आपके ऊपर खर्च का बोझ बढ़ने जा रहा है. BSE ने इक्विटी डेरिवेटिव सेग्मेंट में सेंसेक्स आप्शन और बैंकेक्स आप्शन कॉन्ट्रैक्ट के ट्रांजेक्शन चार्ज को एक अक्टूबर 2024 से बढ़ाने का फैसला ले लिया है.
इस घोषणा के बाद BSE के शेयरों में तेजी देखने को मिली. ज्यादातर एलालिस्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. 27 सितंबर को जारी सर्कुलर के अनुसार एक्सचेंज ने सेंसेक्स आप्शन और बैंकेक्स ऑप्शन के सभी एक्सपायरीज की फीस 3250 रूपये प्रति करोड़ टर्नओवर वैल्यू है.
इक्विटी डेरिवेटिव सेग्मेंट के अन्य किसी भी कॉन्ट्रैक्ट के ट्रांजेक्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडेक्स फ्यूचर और स्टॉक फ्यूचर के मौजूद चार्जेज में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. सेंसेक्स 50 ऑप्शन और स्टॉक ऑप्शन प्रति करोड़ प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू पर 500 रूपये फीस ही लागू रहेगी.
BSE की तरह NSE ने भी ट्रांजेक्शन चार्जेज बढ़ाने का फैसला ले लिया है. कैश मार्केट के लिए प्रति लाख ट्रेड वैल्यू पर 2.97 रुपये, इक्विटी फ्यूचर पर प्रति लाख 1.73 रुपये और इक्विटी ऑप्शन पर प्रति लाख 35.03 रुपये का चार्ज लगाया जाएगा.
करेंसी मार्केट के लिए प्रति लाख ट्रेडेड वैल्यू पर 0.35 रुपये और करेंसी ऑप्शन व इंट्रेस्ट रेट ऑप्शन पर प्रति लाख ट्रेडेड वैल्यू पर 31.10 रुपये की फीस वसूली जाएगी.
इससे पहले बाजार नियामक बोर्ड SEBI ने भी एक जूलाई 2024 को जारी सर्कुलर में सभी सदस्यों पर समान रूप से फीस लगाने की बात कही थी.
इस घोषणा के बाद बीएसई के शयरों में तेजी बरकरार है. बीते एक साल के रिटर्न की बात करें तो बीएसई के शेयरों ने एक साल में निवेशकों का पैसा तकरीबन तीन गुना कर दिया है.