महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंच गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से ये मांग की है कि डांट-डपट कर उन्हें झूठ बोलने से रोका जाए. इसके लिए भाजपा ने पिछले सप्ताह दिए गए राहुल गांधी के एक भाषण का भी हवाला दिया.
सोमवार दोपहर चुनाव आयोग को दी गई एक लिखित शिकायत में भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठा आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र राज्य की परियोजनाएं छीनकर कथित रूप से दूसरे राज्यों में भेजी गई हैं.
भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा है कि राहुल गांधी के ये दावे गलत और बेबुनियाद हैं कि एप्पल आईफोन और बोइंग हवाई जहाज महाराष्ट्र के बजाए दूसरे राज्यों में बनाए जा रहे हैं.
अपने पत्र में भाजपा ने कहा कि जैसा कि अपेक्षित था तथा उनके प्रचार और सामान्य आचरण के विशिष्ठ पैटर्न के अनुरूप राहुल गांधी का भाषण झूठ और मिथ्या से भरा हुआ था.
इस भाषण का उद्देश्य भारत संघ के राज्यों के बीच असंतोष, शत्रुता और दुर्भावना पैदा करना है. राहुल गांधी महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के लोगों के बीच विभाजन पैदा करना चाहते हैं.
भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनावी लाभ लेने के लिए झूठे, अपुष्ट और निराधार आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान जोरों पर है.
पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आ जाएंगे.