उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बहुत ही बड़ा दावा कर कहा है कि हमारी सरकार में रोजाना 50 हजार गायें काटी जा रही हैं, इसकी कमाई अधिकारी खा रहे हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि ये अधिकारी मेरी हत्या भी करवा सकते हैं इसके लिए 25 पिस्टलें भी खरीदी जा चुकी हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
वायरल वीडियो में गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही सरकार के अधिकारियों से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचनी चाहिए, हमारी सरकार में रोजाना 50 हजार गायें कट रही हैं.
ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं, सब लूट मची है. इन सबके मुखिया यूपी के चीफ सेक्रेट्री हैं. उनके इतनी ताकत है कि मेरी हत्या करा दें. भाजपा विधायक ने कहा कि मेरी हत्या की पूरी तैयारी भी हो चुकी है, इसके लिए 9 एमएम की 5 पिस्टलें भी खरीदी जा चुकी हैं. अगले तीन दिनों में मैं अपराधियों को पकड़वा दूंगा.
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि गाजियाबाद में रिश्वतखोरी और पशु कटान के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मुख्य सचिव प्रदेश के सभी अधिकारियों का संरक्षण करते हैं लिहाजा उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.
भाजपा विधायक ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोनी में पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई, अगर वीडियो ना वायरल होता तो कार्रवाई भी नहीं होती.
ये भी पढ़ें : Game Changer फेम Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? अब टीम ने बताई सच्चाई