सीएम योगी का पसंददीदा प्रोजेक्ट Ganga Expressway में अब किनारे मेरठ से लेकर संभल तक तीन जनसुविधा केंद्र बनाए जाने वाले है. इन तीनों जनसुविधा केंद्र में लोगों के लिए नाश्ता से आराम तक की पूरी व्यवस्था की जाने वाली है. इसी के साथ ही वाहनों के लिए ईंधन और अन्य जरुरी सुविधाएं भी दी जाने वाली हैं.

Ganga Expressway की बड़ी अपडेट

अधिकारियों ने बताया कि इन जनसुविधा केंद्रों पर अगले वर्ष से कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा. बता दें कि Ganga Expressway का निर्माण कार्य जल्द ही समाप्त हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर लोगों को किसी भी तरह कि परेशानी का समना ना करना पड़े सरकार इसका पूरा ध्यान रख रही हैं.

Ganga Expressway

इन जनसुविधा केंद्र में पहला जनसुविधा केंद्र अमरोहा जनपद में मंगरौला इंटरचेंज से पहले और दूसरा संभल में इसके साथ तीसरा जनसुविधा केंद्र संभल अनूपशहर रोड पर इंटरचेंज से दो किलोमीटर आगे बनाया जाएगा. इन जनसुविधा केंद्रों पर लोगो के लिए पेट्रोल पंप, जलपान गृह व आराम करने के लिए कमरों का निर्माण किया जाएगा.

Ganga Expressway पर वाहन चालकों और राहगीरों को होगी सुविधा

इन जनसुविधा केंद्रों केंद्रो के बनने इस Ganga Expressway पर चलने वाले सभी लोगों के लिए एक राहत की सास है.

बता दें कि लगभग 5 हेक्टेयर की जमीन पर एक जनसुविधा केंद्र का निर्माण किया जाने वाला है. इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण ने सकरा टीला में गंगा नहीं पूल से पहले एक जनसुविधा केंद्रों बनाने की मांग की हैं.

Ganga Expressway

इन सभी जनसुविधा केंद्रों को जल्द ही सरकार द्वारा स्वीकृत मिल जाने की संभावना दिख रही है. स्वीकृत मिलते ही गंगा नहीं के पास जनसुविधा केंद्र बनाने का काम तेजी के साथ प्रारम्भ कर दिया जाएगा. इसी के साथ खबर यह भी है कि इन सभी जनसुविधा केंद्रों के पास अंडरपास भी बनाए जाने वाले है. जिससे मेरठ से लेकर संभल तक का हिस्सा एक ही ग्रुप में आ जाए.

Highway

इसी के साथ ही एक ग्रुप में सकरा टीला गंगा नदी पुल के साथ अमरोहा में मंगरौला इंटरचेंज तथा संभल में इंटरचेंज के पास में ही जनसुविधा केंद्र बनाया जाएगा. यहां होटल, पेट्रोल पंप व आराम के लिए रूम समेत अन्य सुविधा होंगी. बता दें कि अभी अमरोहा और संभल में जनसुविधा केंद्र का काम शुरु कर दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें: Kanpur: 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से घिरने वाला है कानपुर, इन गांवों की हो गई चांदी देखें अपने गांव का नाम