Bhojpuri Cinema News: भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. हालांकि कुछ लोग आज भी भोजपुरी इंजस्ट्री पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हैं. दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. जिनकी फिल्में ही नहीं गाने भी सोशल मीडिया पर रिलीज पर होते ही तेजी से वायरल होने लगते हैं. अभी हाल ही में अभिनेता ने ट्रोलर्स को आड़े हाथ लिया जो भोजपुरी सिनेमा को अश्लील कहते हैं. साथ ही ये भी बताया कि वहां ये कॉन्सेप्ट कहां से आया.

Bhojpuri Cinema स्टार दिनेश लाल यादव का खुलासा

भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव हील ही में रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में पहुंचे थे. जहां अभिनेता ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुल कर चर्चा की.

इसी दौरान अभिनेता ने Bhojpuri Cinema के भी कई बड़े राज का खुलासा किया. जब निरहुआ से भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता फैलाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, ये सब इस सिनेमा के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है.

निरहुआ ने कहा कि मैं आपके शो से ये साफ करना चाहता हूं कि Bhojpuri Cinema को बिना वजह के ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.दिनेश लाल यादव ने आगे बेबाकी से अपनी बात रखी और कहा कि हमारी इंडस्ट्री ने अश्लीलता कहीं और से नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों से ही सीखी है.

Bhojpuri Cinema News

वहां के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ से लेकर ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ के बारे में कोई कुछ क्यों नहीं बोलता.बता दें कि दिनेश लाल यादव ने अपना एक्टिंग करियर साल 2006 में आई फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से शुरू किया था. फिर उन्हें असली पहचान ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से मिला.

ये भी पढ़ें: Urfi Javed: उड़ती तितलियों वाली ड्रेस बेचने निकली उर्फी, कीमत सुनकर लोग बोले-EMI पर दोगी?