भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई का कहना है कि टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल की शुरूआत में होना है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने ये बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साफ शब्दों में बता दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. यही वजह है कि अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की तैयारी की जा रही है.

माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के सभी मैच यूएई में कराने के लिए राजी हो गया है. गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर आखिरी फैसला भारत सरकार का होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी लंबे समय से खराब चल रहे हैं. यही वजह है कि भारत सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजने के लिए राजी नहीं है.

पाकिस्तान ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी ही दुबई में कराई जा सकती है.

इस टूर्नामेंट का शेड्यल 11 नवंबर तक घोषित होने की संभावना है इसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्या तय करता है.

याद रहे कि चैपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में खेल जाएगी. बताया जा रहा है कि इसका आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी.