अगर आप भी एक बैंक कर्मचारी हैं या आपके परिवार का कोई सदस्य बैंक में नौकरी करता हैं. तो यह खबर आपके काम की हैं. दरअसल बहुत समय से बैंक कर्मचारियों द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी की मांग कर रहे थे. बैंक कर्मचारी चाहते है कि उनको रविवार के साथ-साथ शनिवार की भी छुट्टी दी जाएं. ऐसे में सरकार कर्मचारियों की ये मांग मान सकती हैं.
सरकार की तरफ से हां किये जाने का इंतजार :
भारतीय बैंक परिसंघ और बैंक कर्मचारियों के यूनियनों के बीच इस मांग को लेकर आपसी सहमति बन गई हैं. अब अगर सरकार भी कर्मचारियों की मांग को मान लेती हैं तो इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में यह नियम लागू हो सकता हैं. सरकारी और प्राइवेट सभी बैंकों में लागू होगा.
बदल जाएगा बैंक खुलने और बंद होने का समय :
यदि सरकार की तरफ से हफ्ते में पांच दिन काम करने की अनुमति दी जाती हैं तो सभी बैंकों के खुलने और बंद होने का समय बदल जाएगा. मौजूदा समय में बैंक सुबह 10 बजे खुलते हैं और शाम 5 बजे बंद होते हैं. लेकिन नए नियम के अनुसार बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम 5:30 बजे बंद होंगे. यानी बैंक कर्मचारियों को हर दिन 45 मिनट ज्यादा काम करना होगा. अभी बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को काम होता है.
2015 में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी पर सहमति बनी थी :
बैंक कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में नए नियम के बारे में कुछ बताएगी. एक बार सरकार इस नियम को मान लेती है तो हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. बैंक यूनियन साल 2015 से शनिवार और रविवार को अवकाश करने की मांग कर हैं. 2015 में हुए एग्रीमेंट के तहत आरबीआई और सरकार ने IBA के साथ मिलकर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रखने की मंजूरी दी थी.