BANGLORE TEST: टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मात्र 46 रन बना कर न्यूजीलैंड के इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड दिया जो साल 2021 में कीवी टीम वानखेडे में 62 रन पर ऑल आउट हाकर बनाया था.  हाल ही में टीम इंडिया जब बेंगलूर में टेस्ट मैच को खेल रही थी तब वह पहली पारी में ही 46 रन पर सिमट गई.

इस मैंच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया जोकि बाद में काफी गलत सबित हुआ. ओवरकास्ट कंडीशन में टीम इंडिया बल्लेबाजी करते हुए ताश के पत्तो की तरह बिखर गई. जिसमे टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज तो आपना खाता ही नहीं खोल पाए. इन खिलाडीयों में विराट कोहली. सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अव्श्रिन जैसे शामिल हैं.

पांच खिलाड़ी शून्य पर आउटः

इस मैंच में ऋषभ पंत ने 20 रन तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 13 रन ही बना सकें. इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने 2 रन और जसप्रीत बुमराह ने एक रन की पारी खेली हैं. भारत ने दो साल पहले ही न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड दिया हैं. 37 साल पहले यानी 1987 में दिल्ली में भारत ने टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रनो को बनाया था. बता दे की भारत 1933 से अपने देख में टेस्ट मैंच खेल रहा हैं और इन 91 वर्षो में टीम इंडिया का 46 रनो का स्कोर सबसे कम स्कोर रहा हैं.

टीम इंडिया अपने ही घर में 50 रनो को नहीं छु पाई हैं. भारत ने इस मामले में 1986 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के 53 रन और 2002 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के 53 रन को पीछे छोड़ दिया. बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर रहा हैं. इससे पहले 1976 में टीम इंडिया ने वेलिंगटन में कीवियों के खिलाफ 81 रन बनाए थे. यह टेस्ट मैच में भारत का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर हैं.

दो गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया हुई ढेरः

इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में भारतीय टीम 36 रन पर ऑल आउट गई थी.  वहीं, 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीम इंडिया 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी.  यह टेस्ट में ओवरऑल किसी टीम द्वारा 10वां सबसे न्यूनतम स्कोर रहा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाडी मैट हेनरी ने पांच विकेट लिए  इसी के साथ टेस्ट में मैट हेनरी के 100 विकेट भी पूरे हो गए  वहीं, 23 साल के तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के ने चार विकेट लिए और टिम साउदी को एक विकेट मिला.

 

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए. टीम इंडिया अपने ही घर में दूसरी बार 50 का आंकडा नही छू पाई हैं जब पांच बल्लेबाज किसी पारी में खाता नहीं खोल सके.  इससे पहले 1999 में भी टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज मोहाली में शून्य पर ही आउट हुए थे. हेनरी ने 26 मैच में 100 टेस्ट विकेट पूरे किए. वहीं मैट हेनरी ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए, जो कि भारत में किसी कीवी गेंदबाज द्वारा चौथे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं.