रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है उत्तर रेलवे की ओर से बनारस वालों को एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही हैं. यात्रियों का मांग और सुविधा को देखते हुए बनारस से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जल्दी शुरु होगा. यात्रियों को यह सुविधा दिसंबर में मिल सकती है. इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस :

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6:20 बजे चलती है और देवघर सुबह 13:40 बजे पहुंचती है. इसके बाद देवघर से वाराणसी के लिए यह ट्रेन शाम 3:15 बजे चलती है.वाराणसी सुबह 10:30 बजे पहुंचती है. वहीं, वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलती है और आगरा जाती है.

आठ कोच वाली ट्रेन लगभग 576 किलोमीटर की दूरी 07 घंटे में तय करती है. इसके साथ ही, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से सुबह 6 बजे चलती है.ई दिल्ली पहुंचने में करीब 08 घंटे का समय लेती है. वाराणसी से लखनऊ के लिए दिसंबर में चलने वाली वंदे भारत काशी की छठवीं वंदे भारत होगी.

सफर के लिए अभी इस समय पर चल रही हैं वंदे भारत ट्रेनें :

फिलहाल आठ कोच वाली वंदे भरत ट्रेन लगभग 576 किलोमीटर की दूरी 07 घंटे में तय करती है. वहीं, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से सुबह 6 बजे चलती है और नई दिल्ली पहुंचने में करीब 08 घंटे का समय लेती है.

इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली से बनारस और बनारस से दिल्ली के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कराया था. अब ट्रेन को वाराणसी से लखनऊ के रूट पर चलाने की तैयारी कर ली गई है ताकि यात्रियों को पूरी सुविधा मिल सके.