अगर आप हर महीने आ रहे बिजली के बिल से परेशान हैं, इसके साथ ही आपको बिजली के खर्चे की कोई कटौती नहीं दिखाई दे रही है. तो ये आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो आप बालकनी (Balcony) में सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं और महंगे बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं.
सोलर पैनल एक ऐसा सिस्टम है जिसे आप अपनी फ्लैट की बालकनी में लगाकर बिजली उत्पन्न कर सकते हैं. सबसे पहले ये टेक्निक चीन में आई थी लेकिन अब इसका प्रचलन भारत में भी दिखाई दे रहा है. राजस्थान सोलर एसोसिएशन ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रुप में कुछ फ्लैट्स में लगाने की तैयारी शुरु कर दी है. इस तकनीक के तहत आप अपनी खाली जगह का सुचारु रुप से उपयोग कर सकते हैं.
कुछ इस तरह काम करेगा सोलर पैनल
- 1 kw सोलर पैनल से आपको प्रतिदिन तीन यूनिट बिजली बनेगी.
- पैनल की क्षमता आधा से 2 किलोवाट होगी, जिसके लिए आपको केवल 18 वर्गफीट जगह चाहिए.
- छत की तुलना में बालकनी से 25 प्रतिशत कम बिजली उत्पादन होगा क्योंकि बालकनी तक सूरज की रोशनी कम पहुंचती है.
- छत पर लगे पैनल 1 किलोवाट से 4 यूनिट बिजली उत्पन्न करते हैं. जबकि बालकनी में ये आंकड़ा 3 यूनिट होगा.
ये हैं फायदेः
- सर्वप्रथम बालकनी में सोलर पैनल लगाने से आप अपने फ्लैट की बेकार पड़ी जगह का सबसे अच्छा उपयोग कर सकते हैं.
- इसके साथ ही आपके बिजली बिल में कमी आएगी. सोलर एनर्जी का उपयोग करने से प्रदूषण में कमी आएगी, जिससे पर्यावऱण को फायदा होगा.
- अब फ्लैट्स और इमारतों में भी ग्रीन बिल्डिंग का कान्सेप्ट तेजी से अपनाया जा रहा है, जिसमें सोलर पैनल लगाने की अनिवार्यता है.
- अगर ये योजना भारत में सफल होती है, तो ये ना ही केवल बिजली की समस्याओं का समाधान करेगी इसके साथ ही सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी.
-
विशेषज्ञों की ये है रायः
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि बालकनी में सोलर पैनल लगाने का ये कदम ना ही केवल पर्यावऱण को बचाने में मददगार होगा, बल्कि ये आने वाले समय में फ्लैट्स और बड़े शहरों के लिए एक मुहिम के रुप में निकलकर सामने आएगा. मंत्रालय इस पर तेजी से काम कर रहा है. इसको जल्द ही बडे स्तर पर लागू किया जा सकता है