पिछले महीने IPO की लिस्टिंग के दौरान पैसा डबल कर निवेशकों को मालामाल करने वाला Bajaj Housing का शेयर अब सुस्त पड़ता दिखाई दे रहा है. अब इसका भाव लिस्टिंग प्राइज से भी नीचे आ गया है. सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन Bajaj Housing के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली.
आज इस शेयर में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा और ये 135.54 के भाव पर बंद हुआ. इस दौरान ये अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 188.50 से 28 फीसदी नीचे आ चुका है. भले ही अब ये शेयर लगातार गिर रहा हो लेकिन इसकी लिस्टिंग 150 रूपये पर हुई थी जबकि इसका आईपीओ प्राइस 70 रूपये था.
लिस्ट होने के बाद पहले ही दिन इसका भाव 165 पर पहुंच गया था. इसके बाद अगले दिन फिर इसमें 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और ये 188.5 के उच्च स्तर तक पहुंच गया. उसके बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और आज ये 135 के भाव तक लुढ़क गया.
बाजार के जानकार कहते हैं कि जिन निवेशकों ने लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश किया है वो घबराएं नहीं और इसमें बने रहें. जल्द ही इसमें तेजी दिखाई दे सकती है. जानकारों का कहना है कि सेबी की नई मार्जिन नियमवाली, राज्यों के चुनाव से पहले ही अनिश्चितता, क्रूड ऑयल के बढ़ते दाम और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण बाजारदमें दबाव बना हुआ है.
यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अगर हालात सामान्य होते हैं तो जल्द ही बाजार में बढ़िया वापसी देखने को मिलेगी.
(Disclaimer: share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)