बजाज ऑटो कंपनी भी भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रही है. कंपनी अपने बिक्री को बढ़ाने के लिए जल्द ही भारतीय बाजार में अपने अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है. 99s के दशक में बजाज का चेतक काफी ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर रहा है. बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
हाल ही में बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अफॉर्डेबल वेरिएंट और हाई परफार्मेंस वाले वेरिएंट को भारतीय बाजार में लांच किया है. हम आपको इस खबर में बजाज के चेतक में आने वाले कुछ बेतरीन फीचर्स के बारे में बताएंगे.
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर:
अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने वाली सभी कंपनी अपने बेतरीन स्कूटर भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि जल्द ही बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक नई टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. कंपनी ने यह कहा की हम अपने ग्राहकों को इस स्कूटर में स्वैपेबल या रिमूवेबल की बैटरी देने वाले हैं.
एक रिपोर्ट के दौरान कंपनी के अधिकारी ने यह बताया कि- बजाज का यह नया स्कूटर चार्जिंग स्टेशन को अपनाने के लिए एक बड़ा कदम होने वाला है. इस स्कूटर में लोगों को चार्जिग में होने वाली समस्या से काफी ज्यादा राहत मिलने वाली है. कंपनी की ओर से कहा कहा गया ग्राहक इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी के साथ लंबी यात्रा को आनंद रूप से जारी रख सकते है. बता दें कि अगर आप इस स्कूटर को लेते है तो आप इसकी बैटरी को निकाल कर अपने घर या फिर ऑफिस में काफी आसानी से चार्ज कर सकते है.
बजाज चेतक EV का सबसे सस्ता वेरिएंटः
बजाज के इन स्कूटरों में सबसे सस्ते स्कूटर की बात करें तो वह Chetak Blue 2903 होने वाला है. इस स्कूटर में 2.88KwH बैट्री कैपेसिटी दी गई है. इस स्कूटर को आप एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 123KM काफी आसानी से ले जा सकते है. इसी के साथ इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 63 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दी गई है. इतनी पावर देने के लिए इसमें 4.2 किलोवाट BLDS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इस स्कूटर में मिलने वाली 2.8KWH वाली बैट्री 4 घंटे में लगभग 0 से 80% चार्ज हो जाएगी.
फीचर्सः
बजाज के चेतक में आपको तीन रीडिंग मोड, रिवर्स मोड, सिंगल चैनल ABS, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, 4.86 इंच की एलइडी डिस्पले, हिल हॉल, ज्यादा बूट स्पेस, ip67 वॉटर रेजिस्टेंट जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
क्या है चेतक की कीमतः
बजाज के चेतक स्कूटर के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 99,998 रुपये बतायी जा रही है. 1 लाख से कम कीमत में आने वाला यह बजाज का स्कूटर काफी अच्छा और बेहतरीन होने वाला हैं. लोगों को इसका लुक और फीचर्स काफी पसंद आने वाला हैं