AYUSHMAN CARD

आयुष्मान योजना: आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए आम लोगों का किसी भी अस्पताल में इलाज हो पाना संभव हो पाया है। इस योजना के तहत अब 70 साल या उससे अधिक के ऊपर वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं. सरकार ने हाल ही में यह फ़ैसला लिया है. इस फ़ैसले के बाद अब परिवार के बाक़ी लोगों के साथ उन्हें भी 5 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकेगा. यह बीमा रक़म पूरे परिवार के लिए होती है, लेकिन 70 साल से अधिक के लोगों के मामले में बीमा रक़म में कुछ बदलाव किया गया है.

दरअसल, जो परिवार पहले से इस योजना के अंतर्गत कवर हैं उन परिवारों के 70 वर्ष या उससे अधिक के लोगों को परिवार वाले 5 लाख रुपये के अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. इस बीमा रक़म को उन्हें परिवार के उन सदस्यों के साथ साझा करने की ज़रूरत नहीं है जो 70 साल से कम के हैं.

अति वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में शामिल करने का मक़सद उन्हें पैसों की चिंता किए बग़ैर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस योजना के चलते वरिष्ठ नागरिकों को इलाज कराने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. और समय पर इलाज सुनिश्चित हो पाएगा.

कैसे पता करें अस्पताल

आयुष्मान भारत योजना में देश के सरकारी अस्पतालों के साथसाथ कई निजी अस्पताल शामिल हैं. अपनी ज़रूरत के हिसाब से बीमाधारक निजी अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकते हैं. आपके एरिया में कौन सा अस्पताल इस योजना के अंतर्गत आता है आप आसानी से पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ फाइंड हॉस्पिटल का विकल्प चुनें. राज्य, ज़िला, अस्तपाल का प्रकार और अन्य जानकारी डालें. इसके बाद कैप्च को फ़िल करना होगा. और फिर आपके सामने यूएस एरिया के उन अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं.