उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. आज दिल्ली में आयोजित चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी.
चुनाव आयोग के मुताबिक मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस सीट पर उम्मीदवारों का नामांकन 10 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा, 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे सपा नेता अवधेश प्रसाद लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बन गए थे. इसके बाद जून के महीने में उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद से ये सीट रिक्त चल रही थी.
समाजवादी पार्टी ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे को चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया है जबकि भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की. बसपा और कांग्रेस पहले ही उनचुनाव ना लड़ने की बात कह चुके हैं. इस लिहाज से यहां पर सपा और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले की उम्मीद है.
बता दें कि अदालत में दाखिल जिस याचिका के कारण मिल्कीपुर उपचुनाव रूका हुआ था वो अब वापस ले ली गई थी. हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने इसे वापस लेने की अपील की थी जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी थी.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बाबा गोरखनाथ ने कहा कि मेरी और एक अन्य निर्दलीय की चुनाव याचिका वापस हो गई है. हम चाहते हैं कि मिल्कीपुर की जनता ज्यादा दिन परेशान ना हो और यहां पर जल्द ही चुनाव हो.