दिवाली से एक दिन पहले भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है. अयोध्या के 55 घाटों पर 25 लाख दिये जलाकर राम की पैंड़ी को जगमगा दिया गया है. इस दौरान दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने. एक तो 25 लाख से अधिक दियो जलाने का रिकॉर्ड बना तो दूसरा 1100 अर्चकों ने सरयू की आरती कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
अयोध्या की भव्य दीपावली देखकर त्रेता युग की यादें ताजा हो गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद ये पहली दिवाली है. भगवान राम के नए मंदिर में विराजमान होने के बाद राम की पैड़ी के 55 घाटों को 25 लाख दियों से सजा दिया गया. यहां तीन दिनों तक दीपोत्सव मनेगा.
सरयू के घाट पर जब एक साथ 25 लाख दिये जले तो ये नजारा मन मोह लेने वाला था. वहां मौजूद भगवान राम के भक्त इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद किए बिना रह ना सके. राम की पैड़ी पर मौजूद लोगों ने लेजर शो का भी आनंद लिया. अयोध्या में जैसे ही सूरज ढला वैसे ही राम की पैड़ी पर लाइटें जगमगाने लगी.
30 हजार वालंटियरों ने पहले ही 25 लाख दीपक बिछाने का काम कर दिया था. आज शाम को आधे घंटे के भीतर ही सभी दियों को रौशन कर दिया गया. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस ऐतिहासिक पल को दर्ज करने के लिए मंगलवार को ही कंसल्टेंट निश्चल बरोट के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम ने दीपों की गणना मंगलवार रात से शुरू कर दी थी.
आज जैसे ही सभी 25 लाख 12 हजार 585 दीपक जले वैसे ही नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का एलान हो गया. इससे पहले पिछले साल इसी जगह पर 22 लाख 23 हजार दीपक जलाने का विश्व रिकॉर्ड बना था जो आज टूट गया. इसके अलावा सरयू के तट पर 1121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती करके भी नया रिकॉर्ड बना दिया.
Lights, Devotion, Deepotsav!
Ayodhya witnesses unmatchable shimmer and celebration as it dresses in bright shades of celebration and mesmerization.🌟#ayodhya #deepotsav2024 #uttarpradeshtourism@MukeshMeshram pic.twitter.com/sQcUqI3KVT
— UP Tourism (@uptourismgov) October 30, 2024
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, बृजेश पाठक सहित योगी सरकार के तमाम मंत्री मौजूद थे.