भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद ये पहली दिवाली होगी. इस दिवाली को खास बनाने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार यहां पर 28 लाख दीपक जलाकर दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए 30 हजार वॉलंटियर भी कल से तैनात कर दिए जाएंगे.
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 28 से 30 अक्टूबर तक तीन दिन चलेगा. सभी 55 घाटों पर 28 लाख दीपक पहुंचा दिए गए हैं. 26 अक्टूबर से यहां पर अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वॉलंटियर्स दीपक को सजाने का काम शुरू कर देंगे. 30 अक्टूबर को दिवाली के दिन पूरी दुनिया की निगाहें धर्म नगरी अयोध्या पर रहेंगी. इस दिन यहां पर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे.
अवध विश्वविद्यालय के सभी 30 हजार वॉलंटियर्स एक तरह के परिधान में नजर आएंगे. इनके पास क्यूआर कोड वाला आईडी कार्ड होगा. इस मौके पर पहला रिकॉर्ड 1100 लोग एक साथ आरती करके बनाएंगे और दूसरा रिकॉर्ड 28 लाख दीपक जलाकर बनाया जाएगा. 28 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस दीपोत्सव के जरिए त्रेतायुग को जीवंत दिखाने का प्रयास किया जाएगा.
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी संत शरण मिश्रा ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारी तेज कर दी गई है. 28 लाख दीपक सभी घाटों पर पहुंचा दिए गए हैं. 26 तारीख से इसे बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ये सभी दीपक 30 मिली लीटर क्षमता के होंगे. इसमें 45 लाख बाती और 90 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें कि ये दिवाली अयोध्या के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि इसी साल यहां पर भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. मंदिर का एक तल बन चुका है और बाकी का काम भी काफी तेजी से किया जा रहा है. मंदिर बनने के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है.