भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ जैसे स्टार दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में हम आज उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकरः

इस सूची में पहले स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. इन्होंने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. आखिरी बार वो 2012 में खेलते हुए नजर आए थे. 20 मैच की 38 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने 53.20 की औसत से 1809 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रन रहा था.

विराट कोहलीः

दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. उन्होंने ऑल्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था. अब तक वहां इस खिलाड़ी ने 13 मैच खेले हैं और इसकी 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन है. हालांकि कोहली का बल्ला अभी शांत है. लेकिन उनके आंकोडो को देखकर लगता है कि वो इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

वीवीएस लक्ष्मणः

इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है. उन्होंने साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. आखिरी बार वो 2012 में खेलते हुए नजर आए थे. 15 मैच की 29 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने 44.14 की औसत से 1,236 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा.

राहुल द्रविड़ः

इस सूची में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी और कोच रहे राहुल द्रविड़ का नाम आता है. उन्होंने साल 1999 में आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. इस दौरान 15 मैच की 30 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए द्रविड़ ने 43.96 की औसत से 1143 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे. इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर 233 रन रहा.