महिला वनडे श्रृंखला: ऑस्टेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिल रही है. इसमें एक तरफ मेंस टीम एडिलेट टेस्ट में हार का समना किया वही दूसरी ओर विमेंस टीन वनडे सीरीज में हार गईं. दिन रविवार को महिला क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन में 122 रनों से हार गई. टीम कंगारु की ओर से जॉर्जिया वेल और एलिस पैरी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

महिला वनडे श्रृंखला में भारत की हार

वोल और पैरी की तूफान पारी:

इस क्रिकेट पारी में जॉर्जिया वोल ने महज 87 गेंदो में 101 रन बना दिए. इसी के साथ ही वह अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक  लगाने में भी सफल रही है. बता दें कि जॉर्जिया ने अपने क्रिकेट करियर का यह दूसरा मैच खेला है. दूसरी ओर इनका साथ निभाने वाली एलिस पैरी ने मात्र 75 गेंद में 6 छक्के और 7 चौके के साथ 105 रन बनाने में सफल रही है. टॉस जीतने पर ऑस्टेलिया ने पहले बल्लेबाजी(महिला वनडे श्रृंखला) का फैसला लिया और मात्र 8 विकेट पर 371 बना दिए. जिसके बाद भारतीय टीम को 45.5 ओवर में 249 रनों पर ऑल आफट कर दिया.

एलिस पैरी ने रचा इतिहास:

एलिस पैरी इतिहास की पहली महिला है जिन्होनें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 हजार रन और 300 विकेट का डबल हासिल किया है. एलिस पैरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारुपों से लगभग 7 हजार से भी अधिक रन बनाए है 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वनडे में 4,064 रन, टी20 में 2,088 रन और टेस्ट में 928 रन बनाए हैं. उन्होंने T20में 126 विकेट, वनडे में 165 और टेस्ट में 39 विकेट भी लिए हैं.

महिला वनडे श्रृंखला

लिचफील्ड की शानदार बैटिंग:

फीबी लिचफील्ड ने भी अपनी पारी काफी बेहतरीन खेली है. फीबी और लिचफील्ड की साझेदारी ने टीम को 130 रन दिए इसी के बाद ही दूसरे विकेट में पैरी की साझेदारी ने टीम को 92 रन और दिए. इसी के साथ ही वोल के आउट होने के बाद भी पैरी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखा और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रहीं. उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिए.

बड़ी पारी नहीं खेल पाईं ऋचा, जेमिमा और हरमनप्रीत

ऑस्टेलिया टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का टीम इंडिया कुछ खास तरीके से पीछा नहीं कर पाई. टीम इंडिया कि पारी की शुरुआत करते हुए ऋचा घोष में 72 गेंद पर मात्र 54 बना सकी. इसी के साथ ही रोड्रिग्ज (43) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (38)एक अच्छी शुरुआत एक को बड़ी पारी में बदलने में असफल रही. जिसके बाद मिन्नू मनी ने आखिरी ओवरों में 45 गेंदों पर 46 रन बना कर नबाद रही.

ये भी देखें: IND vs AUS: 21 वीं सदी में जसप्रीत बुमराह ने दिखाय़ा गेंद से करिश्मा, रच दिया इतिहास