पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से पर्थ में शुरू हो चुका है। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन इसका फ़ायदा बल्लेबाज़ उठाते नज़र नहीं आ रहे हैं। बेहद कम स्कोर पर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए। ओपनर बैट्समैन यशस्वी जयसवाल अपना खाता नहीं खोल सके। देवदत्त पाडिक्कल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज़ पर सेट होते दिखे। लेकिन हेजलवुड की बाउंस होती गेंद पर स्लिप पर खड़े ख़्वाजा को कैच देकर विराट कोहली आउट हो गए। विराट ने 5 रनबनाए।

26 रन बनाकर खेल रहे केएल राहुल मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इस तरह महज़ 47 रनों के स्कोर पर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए। ग़ौरतलब है कि इस मैच में कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। रोहित शर्मा की ग़ैरमौजूदगी में बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है। घर में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज हारने वाली भारतीय टीम का ख़राब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है।

पंत से उम्मीद

सीरीज शुरू होने से पहले सबसे ज़्यादा उम्मीदें विराट कोहली और ऋषभ पंत पर लगाई गयीं। विराट पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सके। ऐसे में अब ऋषभ पंत पर काफ़ी कुछ निर्भर करेगा। अच्छा टोटल लगाने के लिए भारत को पंत की एक बड़ी पारी की ज़रूरत है। अगर वह क्रीज़ पर बने रहते हैं तो एक अच्छे टोटल तक टीम पहुँच सकती है।

प्लेइंग 11 टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), धुर्व जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मदसिराज