ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को झटके लगते जा रहे हैं। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। उससे पहले ही टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा का पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा था। लेकिन 15 नवंबर जो जब उनकी पत्नी रीतिक सजदेह ने बेटे को जन्म दिया तो उम्मीद जताई जा रही थी कि वह पहले टेस्ट मैच में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित
रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना नहीं हुए थे। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं।
शुभमन गिल अंगूठे में चोट की वजह से बाहर
शुभमन गर्ल 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच से अंगूठे में फ़्रैक्चर होने की वजह से बाहर हो गए हैं। शुभमन का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका था। अब शुभमन और रोहित दोनों ही सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बड़ी सीरीज शुरुआती मैच में ही दो स्टार बल्लेबाज़ का बाहर होने टीम के लिए घातक साबित हो सकता है।
विराट कोहली पर होगी बड़ी ज़िम्मेदारी
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक हैं। ऐसे में सबसे ज़्यादा उम्मीद उन्हीं पर टिकी होंगी। रोहित और शुभमन की ग़ैरमौजूदगी में उनका बल्ला चलना टीम के लिए ज़रूरी होगा। ऑस्ट्रेलिया में विराट ने 6 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए हैं।