बेंगलूरु में एक AI इंजीनियर की आत्महत्या ने पूरे देश और सिस्टम को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इंजीनिय़र अतुल की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मूल रुप से यूपी के रहने वाले 34 साल के अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसके अलावा उन्होंने फैमिली कोर्ट की महिला जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने आखिरी वीडियो में अतुल ने जो बातें बोली हैं वो लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही हैं. लोग बस यही बोल रहे हैं कि आखिर ये सब भी होता है क्या? मौत के बाद इंसाफ ना मिलने की स्थिति में उनकी अस्थियों को कोर्ट के बाहर मौजूद गटर में बहाने की बात कहकर मानों अतुल ने पूरे देश के ही सिस्टम को हिला दिया है.

उन्होंने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पेज का खत लिखकर कहा कि अब कोई और उपाय नहीं बचा है. अतुल का शव उनके फ्लैट से मिला. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में ट्विटर के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है. कमरे में JUSTICE IS DUE लिखी एक तख्ती भी मिली है जो अतुल की बेबसी की ओर इशारा कर रही है.

पूरी तरह से टूट चुके थे अतुल सुभाषः

आखिरकार पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किय़ा है. जैसे ही ये मामला सामने आया सोशल मी़डिया पर ट्रेंड करने लगा. इस मामले में अतुल के ससुराली पक्ष ने तो मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. इसके अलावा उनके घर वाले मीडिया को ही धमकाते हुए नजर आए.

सुभाष ने अपने वीडियो और सुसाइड नोट में न्यायपालिका पर खत्म हो चुके अपने विश्वास का भी जिक्र किया और कहा कि भारत में पुरुषों का लीगल जीनोसाइड हो रहा है यानी कानूनी नरसंहार.

अतुल के भाई विकास ने बताया कि अतुल की शादी साल 2019 में हुई थी. दोनों का दो साल का बेटा भी है. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. इससे अतुल परेशान रहने लगे थे. तनाव की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी को ही खत्म करने का फैसला किया.

अतुल सुभाष ने खुदखुशी से पहले डेढ़ घंटे के एक वीडियो में अपनी ये पूरी व्यथा रिकॉर्ड की है. इसके साथ ही 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, इस वीडियो और सुसाइड नोट में उन्होंने बेहद बारीकी से बताया है कि वो किन परिस्थितियों से जूझ रहे थे. थोड़ा हाथ से लिखा और थोड़ा टाइप किया हुआ सुसाइड नोट चीख-चीख कर बता रहा है कि वे पिछले काफी समय से किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे.

इस सुसाइड नोट में पुलिस में उनकी पत्नी और उनके रिश्तेदारों द्वारा दायर की गई नौ शिकायतों का जिक्र किया है. बताया जाता है कि पत्नी ने अतुल से 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता देने की मांग की थी.

बच्चे के लिए छोड़ गए संदेशः

अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में अपने बच्चे के लिए भी मैसेज लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, जब मैनें पहली बार तुम्हें देखा तो सोचा कि मैं किसी भी दिन तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं. मगर अफसोस तुम्हारी वजह से मैं जान दे रहा हूं. मैं बस कभी-कभार एक दर्द के अलावा तुम्हारे बारे में कुछ और महसूस नहीं करता. अब तुम मुझे एक ब्लैकमेल की चीज लगते हो, जिसके जरिए मुझसे ज्यादा से ज्यादा पैसा ऐंठा जाएगा.

यहां काम करते थे सुभाषः

34 साल के अतुल सुभाष बेंगलूरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में DGM के पद पर कार्यरत थे. अतुल ने अपने मैसेज में कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना ही बेतहर होगा. क्योंकि जो पैसे मैं मेहनत से कमा रहा हूं. उससे मैं अपने दुश्मनों को ही मजबूत कर रहा है. मेरे द्वारा कमाया हुआ पैसा मुझे ही बर्बाद करने में लगा है.

मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. अगर मैं ही नहीं रहूंगा तो ना तो पैसा होगा और ना ही मेरे मां-बाप और मेरे भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी.