महाराष्ट्र चुनाव की सबसे खास बात ये है कि महाविकास अघाड़ी हो या महायुति गठबंधन दोनों की तरफ से भी सीएम पद के चेहरे को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है. दोनों ही गठबंधन चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम पद का चेहरा तय करने की बात कर रहे हैं.
इसी बीच आज बीजेपी नेता अमित शाह ने आगामी सीएम पद के चेहरे को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अभी तो एकनाथ शिंदे हमारे हमारे मुख्यमंत्री हैं लेकिन चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इस सीएम पद के चेहरे को लेकर विचार विमर्श करेंगे. उनके इस बयान से साफ है कि चुनाव बाद सीएम पद के चेहरे को लेकर खींचातानी हो सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब चुनाव प्रचार जोरों पर है. महाराष्ट्र में प्रचार के लिए अब बस 8 दिन ही बचे हुए हैं, 18 नवंबर की शाम से प्रचार बंद हो जाएगा और 20 नवंबर को मतदान हो जाएगा. ये 8 दिन वहां चुनाव लड़ रहे सभी दलों के लिए बेहद अहम हैं.
इसी बीच आज महायुति गठबंधन की ओर से जनता के लिए वादों का संकल्प पत्र भी जारी कर दिया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर ये संकल्प पत्र जारी किया. इसमें उन्होंने महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़े कई बड़े वादे किए. अमित शाह ने कहा कि हम जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं उसमें 25 मुद्दे प्रमुख हैं.
उन्होंने कहा कि हम लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं, अब महिलाओं को 2100 रूपये महीना दिया जाएगा. लखपति दीदी योजना का जिक्र करते कहा कि साल 2027 तक हम 50 लाख महिलाओं को लखपति बनाएंगे.
किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे और किसान सम्मान निधि की राशि को 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करेंगे. युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, प्रतिभावान छात्रों को 10 हजार रूपये मासिक का मानदेय दिया जाएगा.
स्वामी विवेकानंद ओर आरोग्य कार्ड बनाए जाएंगे. एआई ट्रेनिंग लैब खोली जाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के 45 हजार गावों में रास्ते बनाए जाएंगे. आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाएगा और उनका मासिक वेतन 15 हजार रूपये तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे.