ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के इस दौर में अमेरिका ने अपने सबसे करीबी दोस्त इजराइल को ईरानी मिसाइल के घातक हमलों से बचाने के लिए मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम THAAD को तैनात कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल की रक्षा के लिए THAAD सिस्टम को तैनात करने पर सहमति जताई है, हालांकि उन्होंने इस पर और अधिक जानकारी नहीं दी.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा कि THAAD बैटरी इजराइल के डिफेंस सिस्टम को और मजबूती प्रदान करेगा, उसके पास पहले से ही आयरन डोम डिफेंस सिस्टम मौजूद है.
THAAD डिफेंस सिस्टम में इतने पावरफुल रडार लगे हुए हैं कि ये 3000 किलोमीटर दूर से ही मिसाइल के खतरे को भांपकर उसे इंटरसेप्ट कर हवा में ही मार गिराता है. ये डिफेंस सिस्टम मिसाइलों को वायुमंडल के अंदर और बाहर दोनों ही जगह खत्म करने में सक्षम है.
ये उन चुनिंदा डिफेंस सिस्टमों में से एक है जो छोटी से लेकर लंबी दूरी तक मिसाइल हमलों को रोकने की क्षमता रखता है. THAAD एयर डिफेंस सिस्टम को अमेरिका का ब्रह्मास्त्र भी कहा जाता है. अमेरिका लगातार इसको अपग्रेड करने में लगा रहता है.
बता दें कि हाल ही में ईरान ने इजराइल पर तकरीबन 200 मिसाइलें फायर की थी जिससे इजराइल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है.
दोनों ही देशों ने एक दूसरे को मिटाने की कसम तक खा ली है. ऐसी तनातनी के बीच इजराइल के सबसे भरोसेमंद साथी ने अपने दोस्त को दुश्मनों के हमले से बचाने के लिए सुरक्षा कवच प्रदान किया है.