उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर ही उपचुनाव की तारीख़ों का ऐलान करके प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा करदी। चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव टाल दिया है। इसको लेकर समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। सपा मुखिया का यह तंज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शायराना अन्दाज़ में आया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है। दरअसल, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा और बीजेपी दोनों के लिए अब प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। सपा इस सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम भी घोषित कर चुकी है।

मिल्कीपुर के विधायक ही बने अयोध्या के सांसद

मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी ने साल 2022 में जीती थी। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में तब के विधायक अवधेश प्रसाद को लोकसभा चुनाव में उतार दिया। अयोध्या से चुने जाने के बाद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया था। ऐसे में अब सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया।

यूपी की 10 विधानसभा सीटें ख़ाली हैं

मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अम्बेडकरनगर की कटेहरी, मिर्ज़ापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुज़फ़्फ़रनगर की मीरपुर और मुरादाबाद की कुंदर की विधानसभा सीट ख़ाली हैं। लेकिन फ़िलहाल चुनाव आयोग की ओर से 9 सीटों के लिए ही उपचुनाव घोषित हुए हैं। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है।