महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस अब तक बरकरार है. उम्मीद है कि जल्द ही नए सीएम के नाम का एलान हो जाएगा क्योंकि शिंदे पहले ही अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं और आज महायुति के तीनों बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

माना जा रहा है कि आज की मीटिंग के बाद सीएम पर को लेकर चला आ रहा सस्पेंस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाएगी.

एनसीपी नेता अजित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बावजूद हमने उम्मीद नहीं छोड़ी थी. हमने विचार विमर्श किया कि कैसे हम सत्ता में आ सकते हैं, फिर हमने कड़ी मेहनत की जिसका रिजल्ट विधानसभा चुनाव में देखने को मिला.

महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले कभी इस बात चर्चा नहीं की कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अजित पवार ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सत्ता में आना था.

हमने पहले सीएम के नाम पर चर्चा इसलिए नहीं की क्योंकि इससे हमारी चुनावी संभावनाओं को नुकसान हो सकता था. उन्होंने कहा कि अब हम बीजेपी नेतृत्व से मिलेंगे और इसके बाद सीएम के नाम पर फैसला करेंगे.

बता दें कि महायुति के नेता देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे आज दिल्ली पहुंच गए हैं. वहां पर वो गृहमंत्री अमित शाह से एक अहम मुलाकात करेंगे. इसके बाद ही ये तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा.