Abhishek Sharma: भारतीय युवा स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का गुरुवार को घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर बल्ला बोला. अभिषेक ने कुछ इस तरह से बल्ले से गर्दा काटा की एक के बाद एक रिकार्ड की झड़ी लगा दी. अभिषेक ने मेघालय बनाम पंजाब में तूफानी शतक ठोका. पंजाब के लिए खेलते हुए अभिषेक ने इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.
Abhishek Sharma ने सूर्यकुमार का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
अभिषेक की 106 रन की नाबाद पारी ने पंजाब को 10वें ओवर में ही विजय दिला दी. चौके-छक्के उड़ाते हुए Abhishek Sharma ने टी20 फॉर्मेट के बेस्ट बैटर सूर्यकुमार का एक महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. उन्होंने ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया हैं.
Abhishek Sharma ने की सबसे तेज शतक की बराबरी
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए 28 गेंदों में शतक ठोका और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पिछले सप्ताह त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक बनाया था. यह दोनों बल्लेबाज टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सिर्फ साहिल चौहान से पीछे हैं, जिन्होंने 27 गेंदों में एस्टोनिया के लिए बैटिंग करते हुए सेंचुरी पूरी की थी.
सबसे तेज टी20 शतक :
27 गेंदें – साहिल चौहान – एस्टोनिया vs साइप्रस, 2024
28 गेंदें – Abhishek Sharma – पंजाब vs मेघालय, 2024
28 गेंदें – उर्विल पटेल – गुजरात vs त्रिपुरा, 2024
30 गेंदें – क्रिस गेल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पुणे वॉरियर्स, 2013
32 गेंदें – ऋषभ पंत – दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश, 2018
सूर्या से छीना ‘सिक्सर किंग’ का खिताब:
अभिषेक शर्मा ने इस तूफानी शतक के बाद धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से सिक्सर किंग का खिताब छीन लिया हैं. जिसके बाद अभिषेक एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 सिक्स जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. अभिषेक अभी तक 38 पारियों में 87 सिक्स जड़ चुके है वहीं सूर्या ने वर्ष 2022 में 41 टी20 पारियों में 85 सिक्स जड़े थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पंत है जिन्होंने साल 2018 में 31 पारियों में 66 छक्के उड़ाने का कारनामा किया था.
अभिषेक ने लगाया पंजाब का बेड़ा पार:
बतौर ओपनर अभिषेक की शतकीय पारी की बदौलत पंजाब का मेघालय के खिलाफ आसानी से बेड़ा पार हुआ. मेघालय ने राजकोट के मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में 147/7 का स्कोर बनाया था. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 9.3 ओवर में तीन विकेट खोकर धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि पंजाब की शुरुआत खराब रही थी. हरनू सिंह (6) और सलिल अरोड़ा (1) का बल्ला नहीं चला लेकिन अभिषेक ने मजबूती से दूसरा छोर संभाला और पंजाब का बेड़ा पार लगा दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 21 वीं सदी में जसप्रीत बुमराह ने दिखाय़ा गेंद से करिश्मा, रच दिया इतिहास