भारत में आयुष्मान कार्ड को एक स्पेसिफिक पीरियड के दौरान सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान चर्चा का विषय बना हुआ हैं. लेकिन ABHA कार्ड के लिए कोई भी खबर सुनने में नहीं आ रही हैं. इंडिया में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंड कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड दोनों अलग-अलग है लेकिन इन दोनों कार्डोंका नाम इतना ज्यादा मिलता जुलता हैं. की लोग इसमें काफी ज्यादा कन्फ्यूज हो जाते हैं. आज इस खबर में हम आपको इन दोनो कार्डों के बारे में बताने वाले हैं.

आयुष्मान भारत कार्ड:

इस कार्ड को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना PM-JAY भी कहा जाता हैं. यह कार्ड केंद्र सरकार द्वारा साल 2018 में लांच किया गया था. इस कार्ड-धारको को काफी सस्ते इलाज की व्यवस्था की गई हैं. इस कार्ड को रखने वाले व्यक्तियो को देश भर में किसी भी सार्वजनिक और निजी दोनों अस्पतालों में आप हर वर्ष 5 लाख मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इस कार्ड की खास बात यह हैं कि यह खास बात यह है कि आयुष्मान हेल्थ कार्ड पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर करता हैं.

आयुष्मान भारत कार्ड के फायदे:

  • इस कार्ड के धारक के घर में चाहे कितने भी सदस्य हो सभी को इस कार्ड से लाभ होगा.
  • हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक अस्पताल में भर्ती होने के खर्च के लिए फाइनेंशियल कवरेज मिलेगा.
  • यह कार्ड देश भर में लिस्टेड पब्लिक और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी.
  • इस कार्ड में अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च शामिल हैं.

ABHA हेल्थ आईडी कार्ड:

ABHA हेल्थ आईडी कार्ड को सरकार नें साल 2021 में लांच किया था. इस कार्ड में एक काफी यूनिक डिजिटल हेल्थ आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता हैं. जिसमें मारिज व्यक्ति की पुरी हेल्थ इन्फॉर्मेशन दी जाती हैं. इस कार्ड का असली काम हर भारतीय नागरिक के लिए एक कम्प्रेहेंसिव डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड एस्टेब्लिश करना हैं. यह कार्ड पूरे देश भर में लोगो को एक्सेसिबल डिजिटल हेल्थ अकांउट के तौर पर यह कार्ड काम करता हैं. इसमें आपकी पुरी हेल्थ और मेडिकल की जानकारी दी जाती हैं.

इस कार्ड के जरिए भारतीय सरकार का यह मकसद है कि हर भारतीय नागरिक को उसका डिजिटल हेल्थ आईडी के साथ डोजियर नंबर को देना हैं. जिससे हर भारतीय का हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन रहे. इसी के साथ ही इससे हेल्थ केयर सिस्टम के अंदर एफिशिएंसी और अकाउंटेबिलिटी बढाना हैं. यह ID भी परिवार में रहने वाले सभी सदस्यो के लिए होगी. जिससे परिवार की हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को एविडेंस-बेस्ट ट्रीटमेंट को करने में काफी ज्यादा मदद मिलने वाली हैं.

इसी के साथ ही रिमोट हेल्थकेयर सर्विसेज के लिए डिजिटल हेल्थ आईडी को वेब और मोबाइल- बेस्ड टेलीमेडिसिन फैसिलिटी के साथ इंटीग्रट किया जा सकता हैं. हाल ही में GOOGLE ने एक ब्लॉग को पोस्ट करते हुए का हैं कि- ABHA ID कार्ड अगले साल (2025) से Google वॉलेट पर उपलब्ध होंगे. आभा कार्ड (ABHA CARD) मिलने के बाद भी कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना का सदस्य बन सकता हैं.

Abha Health ID कार्ड और Ayushman Card के बीच अंतर:

  • आयुष्मान भारत कार्ड का मकसद जरूरत के समय कॉस्ट इफेक्टिव हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करना और गंभीर और आपातकालीन स्थितियों के दौरान वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. ABHA कार्ड एक डिजिटल आइडेंटिफिकेशन नंबर के तौर पर काम करता है. यानी आयुष्मान एक हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड है और ABHA एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट कार्ड है.
  • आयुष्मान कार्ड एक स्पेसिफिक पीरियड के दौरान अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों को कवर करता है, जबकि ABHA कार्ड खर्चों के लिए कोई कवरेज प्रोवाइड नहीं करता है, बल्कि यह कार्ड डिजिटल फॉर्मेट में हेल्थ इन्फॉर्मेशन को मेंटेन और अपडेट करता है.
  • आयुष्मान कार्ड देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS) के लिए बनाया गया है. दूसरी ओर, ABHA कार्ड सभी के लिए उपलब्ध है, भले ही उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो.
  • ABHA कार्ड किसी व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री से संबंधित हेल्थकेयर टर्मिनोलॉजी का इस्तेमाल करके हेल्थकेयर डेटा स्टोर और मैनेज करता है. इसके विपरीत, आयुष्मान भारत कार्ड में इसके समान डेटा फंक्शनैलिटी नहीं है.