आधार कार्ड भारत में प्राथमिक पहचान पत्र का दस्तावेज बन गया हैं. लगभग सभी आधिकारिक मामले के लिए आपको इसे प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं. इसके अलावा यह पर्सनल ऋण लेने में मददगार हैं. आज हम आपको आधार कार्ड लोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

वर्तमान में विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं द्वारा आधार कार्ड पर हमें तुरंत 10 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन लेने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Instant Loan On Aadhar Card लेने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.

आधार कार्ड से लोन का मतलब :

कुछ गलत सूचनाओं के कारण लोगों को लगता है कि उनका आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह काम कर सकता है. लेकिन यह पूरी तरह से एक मिथ है. आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड के रूप में काम नहीं करता है, हालांकि यह लोन की पूरी प्रक्रिया के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है. आसान भाषा में आधार कार्ड के जरिए लोन लेने की प्रक्रिया को आधार कार्ड लोन कहते हैं.

बैंक से ऑनलाइन आधार कार्ड लोन कैसे लें :

  • बैंक से ऑनलाइन आधार कार्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आप संबंधित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर Login के बटन पर दबाएँ.
  • अपनी ऑनलाइन Net Banking आईडी दर्ज करें तथा पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • इसके बाद मुख्य पेज पर Loan Schemes के मेन्यू में जायें.
  • Personal Loan या Aadhar Card Personal Loan का चयन करें.
  • अब ऋण के लिए आवश्यक धनराशि का चयन करें.
  • ब्याज की गणना करने के लिए ऋण समयावधि तथा मासिक किस्तों का निर्धारण करें.
  • अब Apply Now पर दबाएँ.
  • ऋण आवेदन पत्र में अपनी संपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.
  • आधार कार्ड के साथ माँगे गये अन्य दस्तावेज़ो को बतायें गये फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करें.
  • इसके बाद अंत में टाइप की गई जानकारी की पुनः जाँच करें तथा एप्लीकेशन सबमिट कर दे.
  • संबंधित बैंक एक एप्लीकेशन बेरीफ़िकेशन के बाद आपको ऋण की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी.