भारत के निवासियों के लिए आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. इसके बिना किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेना बहुत मुश्किल है. बैंक खाता खुलवाना हो या गैस सिलेंडर लेना हो, पेंशन लेनी हो या कोई अन्य लाभ लेना हो बिना आधार मिल नहीं पाता.

आधार जितना जरूरी है इसका इस्तेमाल उतनी ही सावधानी से करना चाहिए. अगर आपने जरा सी भी लापरवाही तो आपको इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमें आधार का गलत इस्तेमाल कर लोगों की जमापूंजी को उड़ा दिया जाता है.

दरअस्ल आधार से हमारा बायोमैट्रिक और पर्सनल डेटा जुड़ा रहता है और इसी का गलत इस्तेमाल कर लोग धोखाधड़ी कर लेते हैं. आधार को सुरक्षित रखने और आधार नंबर कहां-कहां लिंक है इसकी जानकारी के लिए भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण ने कई टूल पेश किए हैं. इसके जरिए आप अपने आधार कार्ड यूज की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं.

इसके लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. माय आधार पोर्टल पर जाने के बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालकर लॉगिन विद ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे भरकर अपना अकाउंट लॉगइन कर लें.

इसके बाद ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन को चुनें और फिर उस अवधि के लिए डेट रेंज को चुने जिसे आप जानना चाहते हैं. इसके बाद पूरी हिस्ट्री आपके सामने होगी.

अगर आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखाई देती है तो इसकी सूचना तुरंत यूआईडीएआई को दें. ऐसा करने के लिए आप आधार के टोल फ्री हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें मेल भी कर सकते हैं.

आधार कार्ड के दुरूपयोग को रोकने के लिए आप अपना बायोमिट्रिक लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं. बायोमैट्रिक लॉक या अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद लॉक-अनलॉक आधार सेक्शन पर जाएं और दिए गए दिशानिर्देश को ढंग से पढ़ें. इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे वर्चुअल आईडी, नाम, पिनकोड और कैप्चा दर्ज करें. फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरकर प्रक्रिया को पूरा कर अपने आधार को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं.